Actress Assault Case: कौन हैं दिलीप, जिनपर मशहूर एक्ट्रेस ने लगाया था मारपीट का आरोप
Actress Assault Case: साल 2017 में अभिनेत्री से उत्पीड़न मामले में एक्टर दिलीप (Dileep) की जमानत याचिका को केरल हाई कोर्ट (Kerala High Court) ने रद्द कर दिया है। बुधवार को मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि मौजूदा समय में सुनवाई के समय ऐसे मामले को उठाना महज बाधा उत्पन्न करना है, जो पूरा होने वाला है। बता दें कि न्यायमूर्ति सोफी थॉमस ने यह फैसला अभियोजन पक्ष की ओर से दायर जमानत याचिका पर सुनाया है, जिसमें एक्टर दिलीप की जमानत को रद्द करने की मांग की गई थी।
कोर्ट ने अपने बयान में कही ये बात
अपने फैसले में केरल हाईकोर्ट ने कहा, हमारा मानना है कि अगर हम अभिनेता दिलीप की जमानत को रद्द करते हैं तो इस मामले की सुनवाई में और मुश्किलें बढ़ सकती हैं। यह केस लगभग अपने अंतिम पड़ाव में है। ऐसे में महज सुनवाई अनिश्चित काल तक आगे बढ़ सकती है। कोर्ट ने कहा कि यह अपराध साल 2017 में घटित हुआ था और अब मामले की सुनवाई लगभग पूरी होने को है। अब जब एक्टर दिलीप चर्चा में हैं तो आइए जानते हैं कि कौन हैं एक्टर और कैसे यह केरल में सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक बन गए।
कौन हैं दिलीप (Who is Dileep)
मलयालम फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर दिलीप का जन्म पद्मनाभन पिल्लई और सरोजम के घर पर हुआ था। पहले उनका नाम गोपालकृष्णन पद्मनाभन था। उनका एक भाई, अनूप और एक बहन सबिता हैं। कॉलेज के दिनों से ही दिलीप को मिमिक्री में काफी दिलचस्पी थी। उन्होंने अपने दोस्त नादिरशाह के साथ ओणम-आधारित ऑडियो कैसेट, डी मावेली कोम्बाथु पर काम किया। दिलीप की यही दिलचस्पी उन्हें फिल्मों तक खींच लाई।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss के बाद खानजादी को नहीं मिल रहा काम? जानें क्यों Salman Khan से मांग रहीं माफी
दिलीप का करियर (Dileep's Career)
दिलीप ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 80 के दशक से की। उन्होंने करियर के शुरुआती दौर में एक मिमिक्री आर्टिस्ट के रूप में काम किया। इसके बाद मलयालम फिल्मों में एक सहायक फिल्म निर्माता के रूप में एंट्री की। दिलीप निर्देशक कमल के साथ भी काम कर चुके हैं। सहायक निर्देशक रहते हुए उन्होंने कई छोटे-मोटे किरदार निभाए। साल 1994 में उनकी फिल्म 'मनाथे कोट्टारम' रिलीज हुई। इस फिल्म में उन्होंने दिलीप नाम का किरदार निभाया था। बाद में यही उनका स्क्रीन नाम बन गया। इसके बाद उन्हें पंजाबी हाउस में नायक के रूप में चुना गया।
मलायलम फिल्मों से मिली पहचान
अपने करियर में दिलीप ने मिस्टर बुल्टर, डार्लिंग डार्लिंग, जोकर, थेनकासिपट्टनम, ई परक्कम थालिका और कुबेरन जैसी कई फिल्मों में काम किया। एक समय ऐसा आया जब वह मॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए। साल 2002 तक दिलीप ने काफी काफी शोहरत कमाई। दिलीप ने अपना प्रोडक्शन हाउस, ग्रैंड प्रोडक्शन शुरू किया और 2003 में सीआईडी मूसा लेकर आए, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक बन गई। एक्टर ने साल 2009 तक कई मलयालम और तेलुगु फिल्म फिल्मों में काम किया।
दो शादियां कर चुके एक्टर
दिलीप ने साल 1998 में मलयालम एक्ट्रेस मंजू वारियर से शादी की। हालांकि यह शादी सिर्फ 2015 तक चल सकी। दोनों की एक बेटी मीनाक्षी है। तलाक के बाद दिलीप ने साल 2016 में एक्ट्रेस काव्या माधवन से शादी की। दोनों की बेटी का जन्म 2018 में हुआ।
क्या है अभिनेत्री से मारपीट मामला
आपको बता दें कि साल 2017 में एक्टर दिलीप पर मशहूर मलयालम एक्ट्रेस के अपहरण करने और मारपीट करने का आरोप लगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हमला एक कैमरे में रिकॉर्ड किया गया था। एक्ट्रेस ने इस मामले में एक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराया था, जिसके बाद दिलीप को हिरासत में लेकर केरल पुलिस ने उनसे पूछताछ की। 17 जुलाई को कथित तौर पर साजिश के आरोप में दिलीप को गिरफ्तार कर लिया गया था।