Nasir Shaikh कौन? जिनकी जिंदगी की कहानी Superboys of Malegaon
Who is Nasir Shaikh: सिनेमा जगत के लिए कोई भी फिल्म फेस्टिवल बहुत मायने रखता है। इन फिल्म फेस्टिवल के जरिए ही पता लग पाता है कि किसी भी फिल्म का क्या प्रदर्शन रहा है। इस वक्त टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म महोत्सव 2024 (Toronto International Film Festival) सुर्खियों में है। साथ ही चर्चा में है फिल्म 'सुपर ब्वॉयज ऑफ मालेगांव'... आइए जानते हैं कि आखिर क्यों चर्चा में है यह फिल्म?
'सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव' का ट्रेलर रिलीज
हाल ही में फिल्म 'सुपर ब्वॉयज ऑफ मालेगांव' का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 में भी इस फिल्म का प्रीमियर होना है, लेकिन इस फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है। आखिर क्या है वह कहानी? इसके बारे में हम आपको बताते हैं। दरअसल, यह फिल्म नासिर शेख की रीयल लाइफ पर आधारित है। फिल्म में नासिर की जिंदगी और संघर्ष की कहानी दिखाई गई है।
नासिर शेख कौन?
नासिर शेख की बात करें तो वह एक फिल्मकार हैं। उन्हें फिल्मों का इतना शौक था कि उन्होंने अपने गांव में ही फिल्म इंडस्ट्री बना दी। उनकी ही लाइफ पर फिल्म बनी है, जिसका नाम है 'सुपर ब्वॉयज ऑफ मालेगांव'। इस फिल्म के हालिया रिलीज ट्रेलर की बात करें तो उसमें दिखाया गया है कि कैसे मालेगांव के बॉयज एक आइडिया पर काम करते हैं और पॉपुलर हो जाते हैं।
View this post on Instagram
कब रिलीज होगी फिल्म?
इस फिल्म में शशांक अरोड़ा, आदर्श गौरव और विनीत कुमार सिंह लीड रोल में हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर्स की बात करें तो इस लिस्ट में जोया अख्तर, रितेश सिधवानी, रीमा कागती और फरहान अख्तर शामिल हैं। फिल्म में नासिर का रोल आदर्श प्ले कर रहे हैं। यह फिल्म जनवरी 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा प्रीमियर
बता दें कि इस वक्त टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) चल रहा है। 13 सितंबर को फेस्टिवल में इस फिल्म का प्रीमियर किया जाएगा। 10 अक्टूबर को BFI लंदन फिल्म फेस्टिवल में भी इस मूवी को दिखाया जाएगा। गौरतलब है कि फिल्म रियल लाइफ पर आधारित है तो इसकी खूब चर्चा होनी लाजिमी है। हालांकि देखने वाली बात यह होगी कि क्या यह बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर पाएगी या नहीं?
यह भी पढ़ें- मशहूर एक्ट्रेस-सिंगर छोटी उम्र में बनीं अरबपति, Net Worth जान हिल जाएगा दिमाग