कौन हैं Sidhu Moosewala की मंगेतर Amandeep Kaur? जिन्होंने सिंगर की मौत पर खाई जो कसम, आज भी उसपर कायम
Sidhu Moose Wala, Amandeep Kaur: मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन लोगों के दिलों में उनकी यादें आज भी ताजा हैं। बीते दिन सिंगर के घर से खुशखबरी आई कि उनकी मां चरण कौर दोबारा मां बनने वाली है। साल 2022 में 28 साल की उम्र में सिद्धू की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली थी।
अमनदीप ने खाई थी कसम
सिद्धू के जाने के बाद उनके परिवार पर तो दुखों का पहाड़ टूटा ही। साथ ही उनकी मंगेतर को भी सदमा-सा लगा। सिद्धू की मौत पर उनकी मंगेतर ने एक कसम खाई थी, जिसे वो आज कर निभा रही हैं। आइए आपको बताते हैं कि कौन हैं दिवंगत सिंगर की मंगेतर, जो आज भी सिद्धू के लिए ही जी रही हैं।
कौन हैं अमनदीप कौर?
दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मंगेतर का नाम अमनदीप कौर है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमनदीप अकाली दल के एक वरिष्ठ नेता की बेटी हैं। इतना ही नहीं बल्कि कुछ टाइम के लिए उन्होंने सिद्धू के सहायक के रूप में भी काम किया। अमनदीप कौर पंजाब के संगरेरी जिले से ताल्लुक रखती हैं। कथित तौर पर मूसेवाला और अमनदीप की सगाई हो चुकी थी। सगाई की रस्म पंजाब के संगरेरी जिले में हुई थी।
शादी की प्लानिंग कर रहे थे सिद्धू और अमनदीप
इतना ही नहीं बल्कि नवंबर 2022 में दोनों शादी की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन इसके पहले ही 29 मई 2022 को सिद्धू की हत्या हो गई। कथित तौर पर सिद्धू मूसेवाला और अमनदीप कौर रिलेशनशिप में थे और दोनों एक-दूसरे के लिए बेहद सीरियस थे। वहीं, जब सिद्धू की हत्या हुई तो इसके तुरंत बाद ही दिवंगत सिंगर की मां चरण कौर ने इस रिश्ते के बारे में बताया था।
कनाडा में हुई थी सिद्धू और अमनदीप की मुलाकात
कथित तौर पर सिद्धू और अमनदीप की मुलाकात कनाडा में हुई थी, लेकिन सिद्धू के जाने के बाद अमनदीप पर इसका बेहद बुरा असर हुआ और वो सदमें में चली गई। इतना ही नहीं बल्कि सिद्धू की मौत पर अमनदीप ने कभी ना शादी करने की भी कसम खाई, जिसे वो आज तक निभा रही हैं। कुछ रिपोर्ट्स की मानें, तो कहा जाता है कि अब अमनदीप सिद्धू के मां-बाप के साथ उनके गृहनगर मनसा गांव में रहती हैं।
यह भी पढ़ें- 30 साल बाद दूसरे बच्चे को जन्म देंगी Sidhu Moose Wala की मां, क्या है वजह?