Fateh से बॉलीवुड डेब्यू कर रहा खूंखार विलेन, आखिर कौन है ये स्टार, जिसका बुरा हाल करेंगे Sonu Sood?
Who is Suraj Jumani: बॉलीवुड से लेकर साउथ तक इन दिनों एक्शन फिल्मों का क्रेज देखने को मिल रहा है। एक से बढ़कर एक कमाल की एक्शन-थ्रिलर फिल्म देखने को मिल रही है। इन दिनों एक और फिल्म चर्चा में बनी हुई है, जिसका नाम है 'फतेह'। सोनू सूद की इस अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर जबसे आया है, तबसे ही ये चर्चा में बना हुआ है और फिल्म का एक सीन तो ऐसा है, जिसको लेकर खूब बातें हो रही है। इस सीन में कमाल का एक्शन दिखाया गया है।
खूंखार विलेन के रोल में सूरज
सोनू सूद की फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक्टर, खूंखार विलेन के साथ जबरदस्त एक्शन में लड़ रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि अब चर्चा ये हो रही है कि आखिर फिल्म 'फतेह' का ये विलेन कौन है? तो आपको बता देते हैं कि ये कोई और नहीं बल्कि पॉपुलर एक्टर सूरज जुमानी (Suraj Jumani) हैं। सूरज जुमानी फिल्म में विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं और सोनू सूद और सूरज का एक्शन फिल्म में अलग ही तड़का लगा रहा है।
View this post on Instagram
कौन हैं सूरज जुमानी?
इसके साथ ही अगर सूरज जुमानी की बात करें तो वो फिल्म 'फतेह' से ही बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। हालांकि इसके पहले वो कई म्यूजिक एल्बम में काम कर चुके हैं। 'फतेह' में सूरज, बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से टक्कर लेते नजर आएंगे। सूरज को फिल्म में खूंखार विलेन के रोल में दिखाया गया है और वो साइबर फ्रॉड करने वाले विलेन के गुर्गे बने हैं। भले ही ये सूरज की पहली फिल्म हो लेकिर उनके रोल को देखकर लग रहा है कि ये कुछ बड़ा धमाका कर सकते हैं। हालांकि अब क्या होगा ये तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता लगेगा। फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज भी देखा जा रहा है।
क्या है फिल्म की कहानी?
इसके साथ ही अगर फिल्म 'फतेह' की कहानी की बात करें तो इसकी कहानी बेहद इंटरेस्टिंग और अट्रैक्टिव लग रही है। हालांकि अभी फिल्म रिलीज नहीं हुई है, तो कुछ कहा नहीं जा सकता। फिल्म के रिलीज होने के बाद ही इसकी असली स्टोरी पता लगेगा। हालांकि फिल्म के ट्रेलर को देखकर जो लग रहा है वो ये कि ये एक एक्स स्पेशल ऑप्स ऑफिसर यानी खुफिया एजेंसी में काम करने वाले एक एजेंट की कहानी है। अब लोगों को इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है। फिल्म 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
यह भी पढ़ें- Allu Arjun को होगी सजा या मिलेगी राहत? Pushpa 2 भगदड़ मामले में इस दिन आएगा फैसला