होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Hema Sharma कैसे बनीं ‘वायरल भाभी’? Bigg Boss 18 में Salman Khan के सामने खुलासा

Bigg Boss 18, Hema Sharma: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में 'वायरल भाभी' यानी हेमा शर्मा ने खुलासा कर दिया है कि उन्हें 'वायरल भाभी' क्यों कहा जाता है? सलमान खान के सामने हेमा ने इसके पीछे की वजह बताई है।
02:25 PM Oct 07, 2024 IST | Nancy Tomar
Hema Sharma
Advertisement

Bigg Boss 18, Hema Sharma: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में 'वायरल भाभी' यानी हेमा शर्मा ने भी एंट्री की है। प्रीमियर में हेमा 16वीं कंटेस्टेंट बनकर सामने आई हैं। शो में आते ही 'वायरल भाभी' ने अपना जादू चलाना शुरू कर दिया है, लेकिन कई लोगों के मन में ये भी सवाल है कि आखिर हेमा शर्मा को 'वायरल भाभी' ही क्यों कहा जाता है? इसका जवाब हेमा ने खुद सलमान खान को दे दिया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?

Advertisement

क्यों कहा जाता है 'वायरल भाभी'?

दरअसल, शो के प्रीमियर में सलमान खान ने हेमा शर्मा से पूछा कि आपको 'वायरल भाभी' क्यों बुलाते हैं। सलमान खान के इस सवाल का जवाब देते हुए हेमा शर्मा कहती हैं कि जी मैं एक शादी माहौल चल रहा था और लोगों का लगा कि हेमा तो एक्ट्रेस है तो एक गाना तो बनता है। वहां पर मैंने अपने स्टाइल में डांस किया। एक गाना चला कि मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते, जिंदगी बर्बाद हो गई।

हेमा ने सलमान के सामने किया खुलासा

हेमा ने आगे बताया कि इस गाने में इतना चली गई और इसका वीडियो मैंने अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। वो वीडियो रातों-रात वायरल और मैं बन गई 'वायरल भाभी'। मैं जिस तरह की लाइफ जी रही हूं, तो ऐसी लाइफ के लिए भी किस्मत चाहिए। हालांकि सलमान ने इस पर सवाल किया कि आप कह रही हैं कि आपकी लाइफ में कोई दुख नहीं है और बाधाएं नहीं है।

Advertisement

दुख नहीं होता तो मैं आज यहां नहीं होती- हेमा

इस पर हेमा जवाब देती हैं कि अगर दुख नहीं होता तो मैं आज यहां नहीं होती। इस पर सलमान कहते हैं कि दुख तो आपका जन्म-जन्म का साथी है। हेमा कहती हैं कि इंसान गलती करके सीखता और मुझसे भी गलती हुई है, लेकिन सलमान कहते हैं कि मैं मान ही नहीं सकता कि आपसे कोई गलती हुई होगी। इसके बाद हेमा कहती हैं कि कुछ लोगल प्यार के मामले में अनलकी होते हैं, हो सकता है कि ये हेमा शर्मा भी हो।

बिग बॉस में 18 कंटेस्टेंट

इस दौरान हेमा कहती हैं मेरे दो बच्चे हैं और मैं उनसे दूर हूं, लेकिन उन्हीं के लिए हूं। आज मैं यहां पर हूं उन्हीं के लिए हूं। इसके बाद सलमान, हेमा शर्मा को घर के अंदर छोड़ आते हैं। गौरतलब है कि हेमा शर्मा के अलावा शो में 17 कंटेस्टेंट और भी हैं। साथ ही 19वें कंटेस्टेंट के तौर पर 'गधराज' हैं। देखने वाली बात होगी कि शो में क्या-क्या ट्विस्ट आते हैं।

यह भी पढ़ें- Rajat Dalal ने Salman Khan के सामने मानी गलती? बोले- एक्शन का रिएक्शन…

Open in App
Advertisement
Advertisement
Advertisement