whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Karanveer Mehra की पहली शादी क्यों टूटी? तीसरी वेडिंग पर शॉकिंग भविष्यवाणी

Why Karanveer Mehra First Marriage Break: बिग बॉस 18 में बतौर कंटेस्टेंट आए करणवीर मेहरा एक मजबूत कंटेस्टेंट बनकर उभर रहे हैं, वहीं वो अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी चर्चा में रहते हैं। आइए जान लेते हैं कि करण की पहली शादी क्यों टूटी...
01:56 PM Jan 02, 2025 IST | Hema Sharma
karanveer mehra की पहली शादी क्यों टूटी  तीसरी वेडिंग पर शॉकिंग भविष्यवाणी
Karanveer Mehra

Why Karanveer Mehra First Marriage Break: करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) के घर में बतौर कंटेस्टेंट आए थे, और अब उन्होंने शो में 88 दिन पूरे कर लिए हैं। इस शो से पहले करणवीर ने 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 14' (khatron ke khiladi season 14) की ट्रॉफी भी अपने नाम की। वहीं वो अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी काफी सुर्खियों में रहे हैं। एक्टर ने 2 शादी की लेकिन आज वो अकेले हैं। लोगों के मन में सवाल है कि उनकी पहली शादी क्यों टूटी, तो चलिए हम जान लेते हैं वो वजह जिसने करवाया करण और देविका का तलाक...

Advertisement

दोस्त से की थी पहली शादी

करणवीर मेहरा इन दिनों बिग बॉस 18 की वजह से छाए हुए हैं। वहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी खबरों में रहती ही है। करणवीर मेहरा ने अपने बचपन की दोस्त देविका से पहली शादी की थी। लेकिन उनका ये रिश्ता लंबा न चला और शादी के 9 साल बाद उनकी राहें अलग हो गईं। आखिर उनका तलाक क्यों हुआ ये एक बड़ा सवाल है क्योंकि दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की थी।

यह भी पढ़ें: Vivian Dsena की पहली बार बीवी संग आधी रात की वीडियो वायरल, यूजर बोले 18 दिन सब्र कर लेते

Advertisement

क्यों हुआ देविका-करण का तलाक

एक पुराने इंटरव्यू में करणवीर मेहरा ने खुद बताया था कि उनका तलाक क्यों हुआ। दरअसल एक्टर ने बताया था कि एक उनका रिश्ता स्टारडम की भेंट चढ़ गया। उनकी वाइफ देविका भी चाहती थीं कि वो इंडस्ट्री में काम करें और इसी वजह से दोनों के रिश्ते में दूरी आ गई। जब उन्हें लगा कि अब वो इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ा सकते तो साल 2018 में उन्होंने तलाक ले लिया और साल 2021 में निधि सेठ से शादी कर ली। ये रिश्ता भी आगे नहीं बढ़ सका और दोनों का तलाक हो गया। करण के एक भी बच्चे नहीं हैं।

Advertisement

क्या होगी तीसरी शादी

अब हाल ही में बिग बॉस 18 के शो में पंडित जी प्रदीप आए जिन्होंने सभी घरवालों के लिए भविष्यवाणी की। इस दौरान उन्होंने करणवीर को चाणक्य का नाम दिया और कहा ही वो दिमाग से बहुत तेज हैं। एस्ट्रोलॉजर ने कहा कि तुम किसी भी महिला को खुश नहीं रख सकते और न ही शादी सक्सेस रहेगी। उन्होंने करण को राय दी की तुम अब तीसरी शादी करना ही मत और जो लड़की बिग बॉस के घर में उनके करीब आ रही है वो भी पीछे हट जाए। पंडित जी ने ये भी कहा कि अब वो एक्टिंग छोड़ राजनीति में आ जाएं।

यह भी पढ़ें: Chahat Pandey की रैंकिंग में तगड़ा उलटफेर, विवियन-ईशा के लिंक ने बनाया टॉप 3

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो