whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

8300 करोड़ के बजट में बनी दुनिया की सबसे महंगी वेब सीरीज, आपने देखी क्या?

Most Expensive Web Series: वेब सीरीज को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। आज हम आपको उस सीरीज के बारे में बताएंगे जिसे दुनिया की सबसे महंगी वेब सीरीज बताया गया है।
10:13 AM Nov 13, 2024 IST | Jyoti Singh
8300 करोड़ के बजट में बनी दुनिया की सबसे महंगी वेब सीरीज  आपने देखी क्या

Most Expensive Web Series: आजकल फिल्मों के अलावा वेब सीरीज को लेकर लोगों में काफी क्रेज है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आए दिन वेब सीरीज स्ट्रीम की जाती हैं। वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की सीरीज 'सिटाडेल: हनी बनी' हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है, जो प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड सीरीज 'सिटाडेल' का प्रीक्वल है। आज हम आपको उस हॉलीवुड सीरीज के बारे में बताएंगे जो दुनिया की सबसे महंगी वेब सीरीज है। इस सीरीज के का कुल बजट इतना ज्यादा है कि आप बॉलीवुड की करीब 10 फिल्में बना सकते हैं। आपको बता दें कि इस वेब सीरीज का नाम 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर' है।

Advertisement

इतिहास की सबसे महंगी सीरीज

हॉलीवुड की इस वेब सीरीज 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर' को इतिहास की सबसे महंगी सीरीज बताया जाता है, जिसका प्रीमियर साल 2022 में अमेजन प्राइम वीडियो पर हुआ था। दिलचस्प बात यह है कि इस सीरीज का प्रति एपिसोड इतना महंगा है कि बॉलीवुड फिल्म भी इसके आगे पीछे है। इस सीरीज को लोगों ने काफी प्यार दिया है।

Advertisement

डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, वेब सीरीज 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर' के लिए अमेजन स्टूडियो ने करीब 1 बिलियन डॉलर (8300 करोड़ रुपये) खर्च किए थे। यहां बता दें कि इस बजट में सीरीज के पहले सीजन के राइट्स की खरीद और प्रमोशन भी शामिल थे। कोलाइडर की रिपोर्ट की मानें तो वेब सीरीज की प्रॉडक्शन कास्ट ही सिर्फ 465 मिलियन डॉलर (3800 करोड़ रुपये) से ज्यादा थी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Kanguva Advance Booking: रिलीज से पहले सूर्या-बॉबी की फिल्म ने कितने कमाए?

दूसरी सीरीज नहीं तोड़ पाई रिकॉर्ड

वेब सीरीज 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर' के कुल 8 एपिसोड्स हैं और इसके प्रति एपिसोड की लागत करीब 58 मिलियन डॉलर (480 करोड़ रुपये) थी। आज तक इस सीरीज के रिकॉर्ड को कोई भी फिल्म या वेब सीरीज नहीं तोड़ पाई है। इसके अलावा अगर सबसे महंगी फिल्म की बात करें तो वह 'स्टार वार्स: द फोर्स अवेकेंस' बताई जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का प्रोडक्शन बजट 447 मिलियन डॉलर था।

अब तक की सबसे महंगी हिंदी फिल्में

हिंदी फिल्मों की बात करें तो 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर' और 'स्टार वार्स: द फोर्स अवेकेंस' की तुलना में इसका बजट काफी कम है। अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में 'कल्कि 2898 AD', 'RRR' और 'आदिपुरुष' का नाम आता है, जो बजट में 70-75 मिलियन डॉलर के आसपास हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो