3000 करोड़ की फिल्म दुनिया में सबसे बड़ी फ्लॉप, Guinness World Records में नाम है दर्ज
World Biggest Flop Movie: हॉलीवुड की एक फिल्म ने हाल ही में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपनी जगह बनाई, लेकिन वो किसी सफलता के लिए नहीं, बल्कि अपने खराब परफॉर्मेंस के कारण। फिल्म 'जॉन कार्टर' को अब तक की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म के तौर पर दर्ज किया गया है। साल 2012 में रिलीज हुई इस फिल्म ने मेकर्स को भारी नुकसान पहुंचाया और इसका बिजनेस इतना खराब था कि ये फिल्म गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करने में सफल हुई।
काफी उम्मीदों के साथ बनाई गई थी 'जॉन कार्टर'
'जॉन कार्टर' को बनाने में मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया था। इस फिल्म का बजट लगभग 350 मिलियन डॉलर यानी लगभग 3000 करोड़ रुपये था, जो इसे अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बनाता है। फिल्म को बनाने के लिए बेहतरीन कैमरा वर्क, नामी कलाकारों की कास्टिंग और फेमस निर्देशक एंड्रयू स्टैंटन के निर्देशन को चुना गया था, जिन्होंने इससे पहले 'वॉल-ई' और 'फाइंडिंग डोरी' जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन किया था।
फिल्म की कास्ट में टेलर किट्सच, लिन कोलिन्स, सामंथा मॉर्डन और मार्क स्ट्रॉन्ग जैसे सितारे थे, लेकिन इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई। मेकर्स ने सोचा था कि ये फिल्म बड़ी हिट साबित होगी, लेकिन दर्शकों ने इसे नकारात्मक प्रतिक्रिया दी। फिल्म की रिलीज के बाद ये उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई और दर्शकों को आकर्षित करने में नाकाम रही।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में 'सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म' का दर्जा
फिल्म 'जॉन कार्टर' के बारे में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया गया है कि इस फिल्म ने 'मोस्ट मनी लॉस्ट बाय ए फिल्म' यानी वो फिल्म जिसने सबसे ज्यादा पैसे डूबाए का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। गिनीज वर्ल्ड बुक के मुताबिक इस फिल्म ने अपने निर्माताओं को 161 मिलियन डॉलर यानी 1352 करोड़ रुपये का भारी नुकसान पहुंचाया। इसने 1995 की फिल्म 'कटथ्रॉट आईलैंड' का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसने 105 मिलियन डॉलर का नुकसान किया था।
'जॉन कार्टर' को एक 1912 के नोवल 'ए प्रिंसेस ऑफ मार्स' से प्रेरित होकर बनाया गया था, लेकिन इसका कनेक्शन दर्शकों से नहीं जुड़ पाया। फिल्म की बुरी किस्मत को देखते हुए इसने हॉलीवुड में एक काला अध्याय लिखा और इसे अब तक की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म के रूप में पहचान मिली।
फिल्म के बाद क्या हुआ?
इसके बाद 'जॉन कार्टर' के निर्माता और स्टूडियो वॉल्ट डिज़्नी को भारी नुकसान हुआ, जो कि फिल्म को बनाने और प्रचारित करने में बड़े पैमाने पर निवेश कर चुके थे। फिल्म की फ्लॉप होने के कारण वॉल्ट डिज्नी स्टूडियो को तगड़ा झटका लगा और यह फिल्म बॉलीवुड में भी चर्चा का विषय बनी। अगर आप 'जॉन कार्टर' को देखना चाहते हैं तो ये फिल्म अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है, जहां आप इसे 119 रुपये में रेंट कर सकते हैं।
हालांकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नकारात्मक असर डाला, लेकिन ये इतिहास में एक उदाहरण बन चुकी है कि कभी-कभी सबसे बड़ी उम्मीदें भी बड़ी असफलता में बदल सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: फिनाले से पहले हो गया बड़ा ‘खेला’, लाडला नहीं BB King बन गया ये कंटेस्टेंट!