Amit Aryan on Kapil Sharma Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा के कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' को लेकर हाल ही में राइटर अमित आर्यन ने ऐसा कमेंट कर दिया है जिससे विवाद छिड़ गया था। उन्होंने शो को फूहड़ और असंवेदनशील बताते हुए कहा है कि कपिल अपनी स्टार कास्ट के बिना कुछ नहीं हैं। अमित ने साफ किया कि शो की कॉमेडी स्तरहीन है और इसमें महिलाओं का सम्मान नहीं किया जाता। क्या कुछ कहा है अमित ने, चलिए आपको बताते हैं।
अमित आर्यन ने बताया फूहड़ कॉमेडी शो
अमित आर्यन ने डिजीटल कमेंट्री से बात करते हुए कहा कि 'ये शो अब तक का सबसे फूहड़ कॉमेडी शो है। बाहर से देखने पर ये सामान्य बातचीत लगती है, लेकिन मेरे अनुभव के आधार पर मैं ये कह सकता हूं कि ये शो महिलाओं का अपमान करता है। इतना ही नहीं उन्होंने कृष्णा अभिषेक के किरदार को भी निशाने पर लिया। अमित ने आरोप लगाते हुए कहा कि वो हमेशा निचले स्तर की बात करते हैं, जो शो की क्वालिटी को कम कर देता है।
कपिल शर्मा के बारे में अमित ने कहा कि वो शो को अपने दम पर नहीं चला सकते। उन्होंने कहा कि 'कपिल शर्मा को अपने सभी सह कलाकारों का धन्यवाद करना चाहिए, क्योंकि शो की सफलता उनकी टीम की मेहनत का नतीजा है। अगर आप ध्यान से देखेंगे तो देखेंगे कि ये शो सिर्फ कपिल शर्मा का ही नहीं, बल्कि पूरी टीम का है।'
ओटीटी पर भी नहीं कर पाया कमाल
FIR के राइटर अमित आर्यन ने आगे कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने के बावजूद शो कुछ खास नहीं कर पाया। उन्होंने कहा कि 'इस शो की पूरी कास्ट फूहड़ कॉमेडी पेश कर रही है। आज की पीढ़ी अच्छी कॉमेडी को नहीं समझ पा रही है। शो में मोटापे और दुबलेपन का मजाक उड़ाया जाता है, जो कि बेहद असंवेदनशील है।'
अमित के कमेंट से शुरू हुआ विवाद
इस टिप्पणी ने न सिर्फ कपिल शर्मा के फैंस को बल्कि शो की पूरी टीम को चौंका दिया है। इससे पहले भी कपिल शर्मा के शो को लेकर विवाद उठते रहे हैं, लेकिन अमित आर्यन की ये टिप्पणी शायद सबसे तीखी है। आपको बता दें कपिल शर्मा का ये शो कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। अब देखना ये होगा कि अमित आर्यन के इस कमेंट के बाद कपिल शर्मा की ओर से कुछ रिएक्शन देखने को मिलता है या फिर नहीं।
यह भी पढ़ें: Rhea Chakraborty को दिल्ली पुलिस ने भेजा नोटिस, 500 करोड़ के घोटाले में फंसी एक्ट्रेस