whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Year Ender 2024: इस साल साउथ की 5 फिल्मों का रहा भौकाल, एक अभी भी उड़ा रही गर्दा

South Blockbuster Movies In 2024: साल 2024 में साउथ की कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। उनमें से कुछ फिल्में ऐसी हैं, जिनका भौकाल इस साल देखने को मिला। यहां देखें लिस्ट...
02:39 PM Dec 23, 2024 IST | Jyoti Singh
year ender 2024  इस साल साउथ की 5 फिल्मों का रहा भौकाल  एक अभी भी उड़ा रही गर्दा
South Blockbuster Movies In 2024. File Photo

South Blockbuster Movies In 2024: साउथ फिल्मों का क्रेज सिर्फ साउथ तक सीमित नहीं रहा है। नॉर्थ इंडिया में लोग साउथ की फिल्मों को बेशुमार प्यार दे रहे हैं। पिछले कुछ साल में यह भी ऐसा देखा गया कि साउथ की फिल्में नॉर्थ साइड में मोटी कमाई कर रही हैं। यहां पुष्पा 2 का नाम लेना बिल्कुल गलत नहीं होगा जो ओपनिंग डे पर अन्य भाषाओं के मुकाबले हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है। इस साल 2024 में साउथ की कई फिल्में रिलीज हुई जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया। अब यह फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं। तो आइए जानते हैं कि 5 बेहतरीन फिल्में जिनका इस पूरे साल भौकाल देखने को मिला है।

Advertisement

Vijay Sethupathi's Maharaja Movie Became Trending On The Netflix Global  Charts In The Non-english Category - Entertainment News: Amar Ujala -  Maharaja Movie:विजय सेतुपति की 'महाराजा' ओटीटी पर आते ही बनी राजा,

महाराजा

साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति, अनुराग कश्यप, ममता मोहनदास और सचाना नामीदास स्टारर फिल्म 'महाराजा' इस साल जून, 2024 में रिलीज हुई थी। अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। करीब 20 करोड़ रुपये के बजट वाली विजय सेतुपति की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 83.5 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था। फिल्म को काफी पसंद किया गया।

Advertisement

Kalki 2898 AD Review: साइंस-फिक्शन के संसार में मायथोलॉजी का एंगल, शानदार  फ‍िल्म है कल्कि 2898 AD - kalki 2898 ad detailed review prabhas amitabh  bachchan film is ultimate epic that indian

Advertisement

कल्कि 2898 एडी

साउथ सुपरस्टार प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' इस साल जून, 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने दुनियाभर में तबाही मचा दी थी और बॉक्स ऑफिस पर 767.25 रुपये का ग्रॉस कलेक्शन करते हुए कई फिल्मों के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया था। अब यह फिल्म प्राइम वीडियो पर मौजूद है।

Amaran Performs Well At Box Office, Know When And Where Will It Be Released  On Ott - Entertainment News: Amar Ujala - Amaran:बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही  अमरण, जानें ओटीटी पर

यह भी पढ़ें: Year Ender 2024: कम बजट में बनी 5 फिल्में, जिन्होंने इस साल किया बड़ा धमाका

अमरन

राजकुमार पेरियासामी के निर्देशन में बनी फिल्म 'अमरन' इस साल अक्टूबर, 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। करीब 130 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 253.44 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। शिवकार्तिकेयन और साईं पल्लवी स्टारर यह फिल्म शहीद मेजर मुकुंद वरदराजन की बायोपिक है, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

Watch Fahadh Faasil starrer Aavesham on Amazon Prime Video - About Amazon  India

आवेशम

इस साल अप्रैल, 2024 में रिलीज हुई कॉमेडी-एक्शन फिल्म 'आवेशम' को लोगों ने खूब प्यार दिया। इस मलयालम फिल्म को करीब 30 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 98.79 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म में फहद फासिल, पूजा मोहनराज और मिथुन जय शंकर जैसे कलाकार हैं। यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद है।

Pushpa 2: The Rule - Cast, Leaks, Release Date & Much More

पुष्पा 2

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' इसी महीने 5 दिसंबर, 2024 को रिलीज हुई है, जो अभी भी सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के 18वें दिन 33.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिसके साथ टोटल कलेक्शन 1062.9 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं पुष्पा 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1,700 करोड़ के पार पहुंच गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुष्पा 2 अगले साल जनवरी, 2025 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Year Ender 2024: दिसंबर के साथ ये 5 टीवी शो भी कहेंगे अलविदा! गिरती TRP असली वजह

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो