Yuzvendra Chahal संग दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? वायरल तस्वीरों ने मचाई थी हलचल
Yuzvendra Chahal With Mystery Girl Viral Photo: इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर छाए हुए हैं। पत्नी धनश्री वर्मा के साथ उनके तलाक की अफवाह लगातार सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इस बीच युजवेंद्र की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में उन्हें मिस्ट्री गर्ल के साथ देखा जा सकता है। तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर आते ही हलचल मचा दी। फैंस ने यह तक अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि शायद चहल इस मिस्ट्री गर्ल को डेट कर रहे हैं। फिलहाल मिस्ट्री गर्ल रिवील हो गई हैं। आइए जानते हैं कि तस्वीरों में दिख रही ये हसीना कौन है?
रेडिट यूजर्स ने शेयर की तस्वीरें
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, युजवेंद्र चहल और मिस्ट्री गर्ल की तस्वीरों को देखने के बाद नेटिजन्स ने अनुमान लगाने शुरू कर दिए हैं कि तस्वीर में दिख रही हसीना आरजे महवश हैं। कुछ रेडिट यूजर्स ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर चहल के साथ आरजे महवश की तस्वीर शेयर की है।
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि युजवेंद्र और आरजे महवश अपने दोस्तों के साथ डिनर एन्जॉय करते दिख रहे हैं। युजवेंद्र चहल और आरजे महवश की तस्वीरों के साथ कैप्शन दिया गया है, 'क्रिसमस लंच कॉन फैमिलिया।' हालांकि महवश ने पोस्ट पर कमेंट सेक्शन को डिसेबल कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में खुलेगा यजुवेंद्र और धनश्री के रिश्ते का राज! सलमान के सामने दिखेंगे सितारे
कौन हैं आरजे महवश?
बता दें कि आरजे महवश अपने फैशन व्लॉग, ट्रैवल और फिटनेस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। उनके प्रैंक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं। आरजे महवश के इंस्टाग्राम पर करीब 1.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वहीं उनके यूट्यूब चैनल पर 787K से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।
2020 में हुई थी युजवेंद्र-धनश्री की शादी
गौरतलब है कि क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने दिसंबर, 2020 में शादी रचाई थी। शादी के करीब 4 साल बाद ही दोनों के तलाक की खबरें आनी शुरू हो गई हैं। यह अफवाहें तब आनी शुरू हुईं जब युजवेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पत्नी धनश्री के साथ की सारी तस्वीरें डिलीट कर दीं। इसके बाद से दोनों के फैंस जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर सच्चाई क्या है।