Zakir Hussain: फर्श पर सोते थे, जनरल कोच में सफर करते थे, तबले को गोद में रखते थे
Zakir Hussain: विश्व प्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन का निधन हो गया है। पिछले 15 दिन से वे अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में एक अस्पताल में भर्ती थे। शुरुआती दिनों में तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन के पास पैसों की कमी थी। उस वक्त वे ट्रेनों के जनरल डिब्बों पर सफर करते थे। जब उन्हें ट्रेन में सीट नहीं मिलती थी तो वे फर्श पर ही अखबार बिछाकर सो जाते थे। इस दौरान जाकिर हुसैन तबले को अपनी गोद में रखकर सोते थे, ताकि किसी व्यक्ति का पैर न लग जाए।
मुंबई में हुआ था जन्म
मुंबई में उस्ताद जाकिर हुसैन का जन्म 9 मार्च 1951 को हुआ था। 11 साल की उम्र में उनका पहला संगीत कार्यक्रम अमेरिका में हुआ था और उन्होंने साल 1973 में अपना पहला एल्बम लॉन्च किया था, जिसका नाम 'लिविंग इन द मटेरियल वर्ल्ड' था। उन्हें पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण सम्मान भी मिल चुका था।
यह भी पढे़ं : 11 साल में पहला कॉन्सर्ट, 2 ग्रैमी अवॉर्ड…, Zakir Hussain ने पिता से सीखी थी तबले की ‘जादूगरी’
12 साल की उम्र में मिले थे 5 रुपये
आपको बता दें कि 12 साल की आयु में जाकिर हुसैन अपने पिता के साथ एक कार्यक्रम में गए थे, जिसमें पंडित रविशंकर और बिस्मिल्लाह खान समेत कई संगीत दिग्गज मौजूद थे। जब जाकिर हुसैन ने अपना परफॉर्मेंस दिया तो सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए। इस प्रोग्राम में उन्हें 5 रुपये मिले थे। इसे लेकर उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी जिंदगी में वो 5 रुपये सबसे ज्यादा कीमती थे।