होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

इंटीमेट सीन की भरमार के बाद भी क्यों फ्लॉप हुई Despatch, जानें 5 कारण  

Despatch Flop Reason: मनोज बाजपेयी की डिस्पैच से जितनी उम्मीदें थी वो उतनी ही निराश करने वाली निकली। शुरुआत से ही इंटीमेट सीन की भरमार है लेकिन कहानी में कोई खास दम नहीं दिखा।
02:47 PM Dec 17, 2024 IST | Hema Sharma
डिस्पैच
Advertisement

Despatch Flop Reason:  मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की हालिया रिलीज फिल्म डिस्पैच (Despatch) से लोगों को काफी उम्मीदें थीं। बढ़ती ठंड के बीच सभी ने सोचा था कि रजाई के अंदर बैठ पकौड़े खाते हुए कुछ अच्छा देखने को मिलेगा लेकिन सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया। ये तो वही बात हो गई खोदा पहाड़ निकली चुइया। फिल्म को वो रिस्पॉन्स नहीं मिल जिसकी आशा थी। आइए जान लेते हैं वो 5 कारण जो फिल्म की फ्लॉप होने के पीछे रहे।

Advertisement

1. अनलिमिटेड इंटीमेट सीन

मनोज बाजपेयी का नाम सुन लगा था कि फिल्म को फैमिली के साथ बैठकर देख लेगें। लेकिन ऐसा हुआ नहीं, क्योंकि फिल्म में शुरुआत से ही इंटीमेट सीन की शुरुआत हो गई और अंत तक उनकी कोई कमी नहीं रही। कहीं न कहीं सीन फिल्म की कहानी पर भारी पड़ गए।

2. रिपोर्टर के किरदार में नहीं दिखा दम

मनोज बायपेयी ने फिल्म डिस्पैच में एक क्रिमिनल रिपोर्टर जॉय का किरदार अदा किया है। कई बार तो इस बात का कंफ्यूजन रहा कि जॉय एक पत्रकार है या पुलिस वाला। क्योंकि ऐसा तो होता नहीं है कि एक रिपोर्टर को इतना राइट हो कि वो पुलिस स्टेशन में घुसकर क्रिमिनल के साथ मारपीट कर उससे पूछताछ करे। ऐसे में ये सीन कहीं से भी हजम नहीं होता।

यह भी पढ़ें: ‘Pushpa 2’ इन 2 फिल्मों का नहीं तोड़ पाई रिकॉर्ड, इस मामले में अल्लू अर्जुन बने नंबर 3

Advertisement

3. पत्नी और गर्लफ्रेंड के बीच जॉय का फंसना

एक तरफ जॉय की पत्नी है तो दूसरी तरफ उसकी गर्लफ्रेंड है। वो अपनी पत्नी के साथ भी लॉयल नहीं रहता और गर्लफ्रेंड भी बीच रास्ते में धोखा दे देती है। ऐसे में दिखाया गया है कि जॉय का अपना खुद का कोई स्टैंड ही नहीं होता।

4. घिसी पिटी कहानी

डिस्पैच की कहानी एक क्राइम रिपोर्टर की है जो एक दम से घिसी पिटी सी नजर आई। न तो कहानी में दम था और न किसी एक्टर की एक्टिंग में दम दिखा। अगर दिखे तो सिर्फ इंटीमेट सीन और सुनाई दी तो अनलिमिटेड गालियां। क्योंकि कहीं से भी मनोज बाजपेयी पर क्राइम रिपोर्टर का किरदार शूट हुआ।

5. जॉय का अजीब व्यवहार

जॉय बने मनोज बाजपेयी ने अपने फैंस को काफी निराश किया। जी5 पर मौजूद इस फिल्म को लोग बिल्कुल भी पसंद नहीं कर रहे हैं। कहीं न कहीं लग रहा है कि फिल्म की कहानी को जबरन खींचने की कोशिश की जा रही है। शुरुआत से ही मूवी ने बोर किया था। इस उम्मीद में फिल्म देख ली कि शायद एंडिंग में कोई रोचक मोड़ आए लेकिन वो भी बकवास।

यह भी पढ़ें: कपूर खानदान की इस बेटी ने तोड़े नियम, रखा फिल्मों में कदम, वो करिश्मा नहीं तो कौन?  

Open in App
Advertisement
Tags :
Despatch Movie Reviewmanoj bajpayee
Advertisement
Advertisement