Explainer: इजराइल और ईरान के बीच तनाव बढ़ने के बाद भी क्यों नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम?
Israel Iran War Impact On Crude Oil Prices : 16 अप्रैल यानी मंगलवार को कच्चे तेल की कीमत में 0.04 प्रतिशत का मामूली इजाफा हुआ, जिसके बाद इसकी कीमत प्रति बैरल 92.18 डॉलर रही। सोमवार को यह आंकड़ा 89.64 डॉलर प्रति बैरल था। चौंकाने वाली बात है कि इजराइल और ईरान के बीच तनाव बढ़ने के बाद भी कच्चे तेल की कीमतों पर कुछ खास असर नहीं पड़ा है। मंगलवार को जो थोड़ी सी बढ़ोतरी हुई भी उसका कारण चीन को माना जा रहा है।
With the war allegations going on i decided to chart Crude OIL (WTI) since war has a positive effect on the price of OIL.
We clearly have a model 1 wyckoff accumulation going on. Break that MS high (see chart) and i expect a 40%+ move up. pic.twitter.com/HGsTU4Bzl7
— Trader Kooistra (@Larskooistra_) April 16, 2024
तनाव बढ़ा पर क्यों नहीं हुआ कीमतों में इजाफा?
अभी तक माना जा रहा था कि इजराइल और ईरान के बीच जंग की स्थिति बनने पर कच्चे तेल की कीमतों पर इसका बड़ा असर पड़ सकता है। लेकिन फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा है। इसके पीछे के कारणों की बात करें तो विशेषज्ञों का कहना है कि ईरान ने इजराइल पर हमला किया लेकिन इसमें इजराइल को कुछ खास नुकसान नहीं हुआ। इसी वजह से कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है। हालांकि, आने वाले समय में भी ऐसा ही रहेगा यह कहा नहीं जा सकता है।
Breaking: 🇮🇷 vs 🇮🇱
Israel’s Iron Dome intercepted 99% of all the 300 projectiles fired by Iran 🇮🇷 within 5 hours of attack.
Nothing of Value was lost.
Israel 🇮🇱 wins pic.twitter.com/mwBmWOW4G8— Ajiji 🌎 MIT (@Chief_Ajiji) April 14, 2024
इजराइल ने किया सीधा अटैक तो बदलेगी तस्वीर!
कच्चे तेल की कीमतों को लेकर पूर्वानुमान यह बताते हैं कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग शुरू होने के बाद इनमें जैसा इजाफा आया था वैसा होने की संभावना अब कम ही है। लेकिन, अगर इजराइल ईरान पर सीधा हमला करता है तो तस्वीर कुछ और हो सकती है। बता दें कि बीते दिनों ईरान ने इजराइल पर 300 से अधिक मिसाइल और ड्रोन्स से हमला किया था। हालांकि, इसमें इजराइल को कुछ खास नुकसान नहीं पहुंचा था। इसके बाद पश्चिमी एशिया में तनाव की स्थिति गंभीर हुई है।
ये भी पढ़ें: किस तरह दोस्त से दुश्मन बन गए ईरान और इजराइल?
ये भी पढ़ें: तीसरा विश्व युद्ध छिड़ा तो कौन से देश हैं सबसे सुरक्षित?
ये भी पढ़ें: एलियंस ने रोका था अमेरिका-रूस के बीच परमाणु युद्ध!