whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Fact Check: केबीसी शो का छेड़छाड़ किया नकली वीडियो हो रहा वायरल, फैक्ट चेक में सामने आई असली सच्चाई

Viral Video of KBC Fact Check: फेक वायरल वीडियो में अमिताभ एक प्रतिभागी से मंत्री के बारे में प्रश्न पूछ रहे हैं जो फर्जी वादे करने के लिए जाने जाते हैं।
08:22 PM Nov 23, 2023 IST | Shubham Singh
fact check  केबीसी शो का छेड़छाड़ किया नकली वीडियो हो रहा वायरल  फैक्ट चेक में सामने आई असली सच्चाई

Fact Check Viral Video: चुनावी मौसम में फेक वीडियोज की बहार आई हुई है। तरह-तरह के एडिटेड वीडियो पार्टियों को फायदा और नुकसान पहुंचाने के मकसद से सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस समर्थक राजनीतिक बढ़त हासिल करने के लिए गलत सूचनाएं शेयर कर रहे हैं। इन गलत सूचनाओं से भ्रम की स्थिति बनती है। बिना इसकी सत्यता जाने लोग खूब शेयर भी कर रहे हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान पूरा हुआ। यहां भी कई ऐसे फेक वीडियो वायरल हुए। वीडियो अमिताभ बच्चन के फेमस शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) का बताकर वायरल किया जा रहा था।

जब इसका फैक्ट चेक किया गया तो इसकी असली सच्चाई सामने आई। पाया गया कि यह नकली वीडियो है। फेक वीडियो में अमिताभ एक प्रतिभागी से मंत्री के बारे में प्रश्न पूछ रहे हैं जो फर्जी वादे करने के लिए जाने जाते हैं। ऑप्शन में बीजेपी के कई मुख्यमंत्रियों के नाम थे। दिखाया गया है कि प्रतियोगी इस सवाल का जवाब शिवराज सिंह चौहान को बताता है और नगद पुरस्कार जीत जाता है।

ये भी पढ़ें-सप्ताह में सिर्फ 3 दिन करना होगा काम, AI को लेकर बिल गेट्स ने दिया गजब का सुझाव

एक और वीडियो हुआ था वायरल

एक और वीडियो में अमिताभ बच्चन सवाल पूछते हुए दिखाए गए हैं कि 2008 में बनी एमपी की कांग्रेस सरकार ने कितने किसानों का कर्ज माफ किया था? प्रतिभागी 27 लाख वाला ऑप्शन सलेक्ट करके इनाम जीत जाता है। इसके बाद अमिताभ कह रहे हैं कि 15 महीने की सरकार में कमलनाथ ने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया। बीजेपी की शिवराज सरकार ने सत्ता में आते ही कर्जमाफी बंद कर दी। एक फेसबुक यूजर ने इसपर लिखा था कि केबीसी में गूंजा कमलनाथ सरकार की कर्जमाफी का मुद्दा।

बनाया गया हेरफेर करके

केबीसी के एक वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके इसे बनाया गया था। इस वायरल वीडियो को देखकर आपको ऐसा लग सकता है कि इसमें कांग्रेस नेता कमलनाथ को सीएम शिवराज सिंह चौहान पर बढ़त बनाने के मकसद से तैयार किया गया था। कई पार्टी समर्थकों ने इसे शेयर किया है। इसमें अमिताभ बच्चन को एक प्रतिभागी से सवाल पूछते हुए फर्जी तरीके से दिखाया गया है। फैक्ट चेक में खुलासा हुआ है कि इस वीडियो क्लिप को हेरफेर करके बनाया गया है और इसमें पूछे गए प्रश्न केबीसी में कभी पूछे ही नहीं गए।

पहले भी वायरल हुआ था फेक वीडियो

बता दें कि इससे पहले बीजेपी की शिवराज सिंह चौहान सरकर की लाडली बहना योजना को रद्द करने का दावा करने वाला कमलनाथ का एक छेड़छाड़ किया गया वीडियो वायरल किया गया था। फैक्ट चेक में सामने आया कि शो में अमिताभ ने शिवराज, कमलनाथ और कर्जमाफी का जिक्र ही नहीं किया था।

ये भी पढ़ें-Fact Check: क्या सच में विश्व कप फाइनल मैच के दौरान स्टेडियम में हुआ हनुमान चालीसा का पाठ? सामने आ गई सच्चाई

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो