whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बड़ी बैटरी वाले ये हैं 4 सस्ते Smartphone, एक में AI फीचर भी शामिल

6000 mAh Battery Phone Under 25000 : क्या आप भी इन दिनों बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं? अगर हां, तो आज हम आपके लिए 4 बेस्ट ऑप्शन लेकर आए हैं जिन्हें आप अभी 25 हजार से कम में खरीद सकते हैं।
07:52 AM Apr 19, 2024 IST | Sameer Saini
बड़ी बैटरी वाले ये हैं 4 सस्ते smartphone  एक में ai फीचर भी शामिल

6000 mAh Battery Phone Under 25000: स्मार्टफोन का इस्तेमाल पिछले कुछ सालों से काफी ज्यादा बढ़ गया है। फोन जरूरत के साथ आज हर किसी के लिए जरूरी डिवाइस भी बन गया है। कई काम इसकी मदद से आज घर बैठे कुछ ही मिनटों में पूरे हो जाते हैं। ऐसे में एक बेहतर स्मार्टफोन चुनना काफी मुश्किल है। हालांकि बाजार में आज अच्छे स्मार्टफोन्स की कोई कमी नहीं है, लेकिन कुछ ही स्मार्टफोन हैं जो पूरे दिन की बैटरी लाइफ ऑफर करते हैं। दावों के बावजूद, ज्यादातर मिड-रेंज स्मार्टफोन्स को दिन खत्म होने से पहले दोबारा चार्ज करना पड़ता है। आपको ऐसी कोई दिक्क्त न हो इसके लिए हम आपको आज मार्केट में मौजूद 4 ऐसे फोन बताएंगे जो बड़ी बैटरी के साथ आते हैं।

Advertisement

Samsung Galaxy F54 5G

सैमसंग के इस मिड-रेंज स्मार्टफोन की कीमत 22,999 रुपये है अमेजन से आप इसे और भी सस्ते में खरीद सकते हैं और यह 6,000 एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ आता है, जो इसे बैटरी लाइफ के मामले में सबसे अच्छे सैमसंग स्मार्टफोन में से एक बना देता है। फोन  25W चार्जिंग को सपोर्ट करता है और फोन को पूरी तरह से चार्ज होने में दो घंटे से ज्यादा का टाइम लगता है।

OnePlus Nord CE4

वनप्लस के लेटेस्ट नॉर्ड में 5,500 एमएएच की बड़ी बैटरी मिलती है। साथ ही इसमें आपको 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रहा है, जो डिवाइस को सिर्फ 30 मिनट में फुल चार्ज कर सकता है। सिर्फ बैटरी लाइफ ही नहीं, 24,999 रुपये से शुरू होने वाले वनप्लस नॉर्ड CE4 में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। फोन कंपनी के AI इरेज इमेज एडिटिंग फीचर भी दे रही है।

Advertisement

ये भी पढ़ें : Realme ने लॉन्च किए दो सस्ते 5G Smartphone

Advertisement

Honor X9b 5G

हॉनर का यह डिवाइस फिलहाल 24,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है जिसमें आपको 5,800 एमएएच की बैटरी मिलती है, डिवाइस कर्व्ड डिस्प्ले डिजाइन के साथ बेहतर परफॉर्मेंस और बड़ी बैटरी ऑफर करता है। हालांकि, यह फोन सेगमेंट में सबसे फास्ट चार्जिंग वाला फोन नहीं है क्योंकि इसमें भी सिर्फ 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इस डिवाइस को पूरी तरह चार्ज होने में लगभग दो घंटे लगते हैं।

Motorola G54

अगर आप एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में हैं जो 20,000 रुपये से कम कीमत का हो, स्टॉक एंड्रॉइड ऑफर करता हो और जिसमें बड़ी बैटरी हो, तो Motorola G54 एक बेस्ट ऑप्शन है। यह डिवाइस 18,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है और इसमें 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000 एमएएच की बैटरी मिलती है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो