whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

AC खरीदते समय भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, न कमरा ठंडा होगा न दिमाग

AC Buying Guide 2024: अगर आप भी नया AC खरीदने का सोच रहे हैं तो पहले इन 5 बातों को जरूर जान लें नहीं तो न कमरा ठंडा होगा न दिमाग और आप पसीना पोछते-पोछते परेशान हो जाएंगे।
02:59 PM Apr 22, 2024 IST | Sameer Saini
ac खरीदते समय भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां  न कमरा ठंडा होगा न दिमाग

AC Buying Guide 2024: देश के कई हिस्सों में अब भीषण गर्मी पड़ने लगी है। कई इलाकों में तो अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा पहुंच गया है। ऐसे में अगर आप भी अब गर्मी से परेशान हो गए हैं और अब एक नया AC खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए नहीं तो आपके पैसे बर्बाद हो जाएंगे। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

Advertisement

सस्ते के चक्कर में कम टन वाला AC

आज भी बहुत से लोग सस्ते के चक्कर में पहले तो कम टन का AC खरीद लेते हैं और बाद में कंपनी को बुरा भला कहते हैं। आप ऐसी गलती बिल्कुल भी न करें। AC खरीदने से पहले रूम का साइज माप लें। इसके बाद ही बेस्ट AC को सेलेक्ट करें। छोटे रूम के लिए तो कम टन का AC बेस्ट है लेकिन कभी भी बड़े रूम के लिए भारी डिस्काउंट देखकर ऐसे AC न खरीदें।

कितने स्टार है AC, न करें इग्नोर

एनर्जी-एफ्फिसिएंट AC खरीदना लंबे समय में बेहतर ऑप्शन है क्योंकि यह आपके पैसे और बिजली दोनों को बचाने में काफी मदद करेगा। ऐसे में कभी भी सस्ते के चक्कर में कम स्टार वाला AC न खरीदें। अगर आप कम से कम आठ से 10 घंटे AC का यूज करने वाले हैं तो कम से कम 3-स्टार AC पर ही इन्वेस्ट करें।

Advertisement

ये भी पढ़ें : Flipkart-Amazon नहीं यहां से खरीदें 1.5 टन AC आधी कीमत पर, मिस मत करना मौका!

Advertisement

इन्वर्टर या नॉन-इन्वर्टर एसी?

स्प्लिट AC अब इन्वर्टर और नॉन-इन्वर्टर ऑप्शन में आते हैं। इन्वर्टर वाले की कीमत 3,000 से 5,000 रुपये ज्यादा हो सकती है, लेकिन एक बार किया गया इन्वेस्टमेंट आपको लंबे समय में काफी फायदा दे सकता है। इसलिए संभव हो तो हमेशा इन्वर्टर AC ही खरीदें और अगर आप भी किसी ऐसी जगह रहते हैं जहां दिन में लाइट बहुत ज्यादा परेशान करती है तो ऐसे AC सबसे बेस्ट हैं।

ब्रांडेड AC में करें इन्वेस्ट  

हमेशा ऐसे ब्रांड का AC सेलेक्ट करें जो काफी समय से AC बना रहा हो। साथ ही यह भी चेक करें कि उसकी सर्विस कैसी है और हो सके तो उसके ऑनलाइन कस्टमर Review भी जरूर चेक करें। इसके बाद ही AC को फाइनल करें। इससे आपका पैसा बर्बाद होने से बच जाएगा।

कैसी है Cooling स्पीड?

अलग-अलग AC अलग-अलग Cooling स्पीड ऑफर करते हैं। अगर आप ऐसे शहर में रहते हैं जहां गर्मियों में औसत तापमान 45 डिग्री से भी  ऊपर चला जाता है तो आपको एक ऐसे AC पर खर्च करना चाहिए जो फास्ट कूलिंग स्पीड देता हो।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो