AC Gas Leak: इन 3 कारणों से लीक होती है AC गैस, अभी जान लो फायदे में रहेंगे
AC Gas Leak: क्या आपका AC भी खराब कूलिंग दे रहा है? अगर हां, तो इसके पीछे कई कारण जैसे गंदा फिल्टर, गलत मोड सेटिंग्स या टेम्परेचर हो सकता है। हालांकि खराब कूलिंग की सबसे बड़ी वजह AC की गैस लीक होना है। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि एसी एक रेफ्रिजरेंट गैस के साथ आते हैं जो गर्म हवा को इकट्ठा करने और फिर उसे ब्लोअर के जरिए से कमरे में वापस भेजते हैं।
अगर गैस का लेवल कम है या गैस लगातार लीक हो रही है, तो इससे AC की कूलिंग एफिशिएंसी कम हो जाती है। सवाल यह है कि एसी से गैस क्यों लीक होती है और ऐसे कौन से तरीके हैं जिनसे आप इसे लीक होने से रोक सकते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं
AC Gas लीक होने की वजह क्या है?
AC Gas लीक होने की तीन सबसे बड़ी वजह है इसमें एक्सटर्नल और इंटरनल डैमेज से लेकर इंस्टालेशन इशू भी हो सकता है। आइये इसके बारे में जानें...
- एक्सटर्नल और इंटरनल डैमेज
कई बार एक्सटर्नल और इंटरनल डैमेज की वजह से भी AC से गैस लीक होने लगती है। AC की सर्विस के वक्त भी कई बार सर्विस करने वाले मैकेनिक लापरवाही कर देते हैं। इसलिए सर्विस के वक्त भी इसका अच्छे से ध्यान रखें और एक बार AC का गैस लेवल भी जरूर चेक करवा लें।
ये भी पढ़ें : AC चलाते समय भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, बम की तरह हो सकता है ब्लास्ट
- इंस्टॉलेशन में समस्या
ऐसा भी देखा गया है कि कई बार कंपनी की तरफ से जो AC को इनस्टॉल करने आते हैं वो AC की फिटिंग के वक्त लापरवाही कर देते हैं। जिससे लगातार गैस लीक होती रहती है और कुछ ही दिनों में AC कूलिंग करना कम कर देता है।
- Pinhole लीक
छोटे-सा पिनहोल लीक भी आपके AC को खराब कर सकता है और इसकी कूलिंग पर असर डाल सकता है। इसलिए इसे भी एक बार अच्छे से जरूर जांच लें। सर्विस के वक्त भी AC के सभी हिस्सों को चेक करवाएं।