होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

सावधान! न करें ये 3 गलतियां, वरना AC की कूलिंग हो जाएगी कम

AC Tips and Tricks: आजकल गर्मी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि एयर कंडीशनर भी ठीक से काम करना बंद कर देता है। हालांकि, कई बार कुछ गलतियों के कारण भी AC गर्म हवा फेंकने लगता है। आइए उन 3 गलतियों के बारे में जानते हैं जिससे आपका AC कूलिंग करना बंद कर सकता है।
05:44 PM May 28, 2024 IST | Simran Singh
एयर कंडीशनर
Advertisement

AC Tips and Tricks: गर्मी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि पंखा, कूलर तो दूर की बात है एयर कंडीशनर ने भी काम करना बंद कर दिया है। तपती गर्मी से बचने के लिए कई लोग AC का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कैसे और किस तरह से किया जाए इसके बारे में सही जानकारी नहीं रखते हैं। ऐसे में यूजर्स का एयर कंडीशनर समय से पहले या तो खराब हो जाता है या फिर ठंडी हवा की जगह गरम हवा फेंकने लगता है। अगर आप नहीं चाहते कि आपका एयर कंडीशनर गरम हवा दे तो इससे बचने के लिए आपको 3 बातों का ध्यान रखना होगा। आइए जानते हैं कि AC को चलाने के दौरान कौनसी 3 गलतियां नहीं करनी चाहिए?

Advertisement

कभी टेम्परेचर कम तो कभी ज्यादा

इसमें कोई दोराय नहीं है कि AC की मदद से कमरे को ठंडा किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए AC को चलाने का सही तरीका पता होना जरूरी है। कई लोग गलत तापमान के साथ एसी चलाते हैं। जबकि, कुछ लोगों की आदत होती है कि वो AC का तापमान कभी कम तो कभी ज्यादा सेट करते रहते हैं। हालांकि, ऐसा करना आपके एसी के लिए सही नहीं है। इस तरह की गलती से एसी कम ठंडक करती है। Bureau of Energy Efficiency की बात करें तो एसी को लंबे समय तक चलाने के लिए आपको अपने AC का इस्तेमाल 24 डिग्री सेल्सियस के तापमान के साथ करना चाहिए।

AC को धूप के संपर्क में रखना 

अगर आपके पास एक विंडो AC है और उसे आपने अपनी खिलड़ी पर ऐसी जगह लगा रखा है जहां सीधी धूप पड़ती हो, तो इससे AC खराब हो सकता है। दरअसल, गर्म हवा फेंकने के पीछे का कारण AC का गलत जगह रखा होना भी हो सकता है। कोशिश करें कि जहां आपने AC लगा रखा है वहां सीधी धूप न पड़ती हो। इससे आपका AC भी खराब नहीं होगा और कमरे में ठंडक भी बनी रहेगी।

Advertisement

बार-बार AC ऑन और ऑफ करना 

कुछ लोगों की आदत होती है कि वो अपने घर का एसी कभी बंद तो कभी चालू करते हैं। बिजली बचत करने के चक्कर में बार-बार AC को ऑन या ऑफ करना सही नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे AC पर बुरा असर पड़ता है और फिर आपका AC गर्म हवा देने के अलावा कुछ ही दिनों में खराब होने लगता है। अगर लंबे समय तक AC को चलाना चाहते हैं तो बेहतर है कि कमरे का गेट बंद करें और AC को एक तापमान में कुछ देर चलाएं। इसके बाद एसी को बंद करके आप पंखा चालू कर सकते हैं। इससे आपकी बिजली की बचत होगी और AC खराब होने से भी बच सकेगा।

Open in App
Advertisement
Tags :
AC Tips and Tricksair conditionersummer tips and tricks
Advertisement
Advertisement