whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

आ गए AI-Powered गेमिंग लैपटॉप, जानें कीमत से लेकर सभी फीचर्स

Acer Predator Helios Series laptop Price: अगर आप भी नया लैपटॉप खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एसर आपके लिए दो नए AI-Powered गेमिंग लैपटॉप लेकर आया है। चलिए इनकी कीमत और फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।
04:51 PM Apr 19, 2024 IST | Sameer Saini
आ गए ai powered गेमिंग लैपटॉप  जानें कीमत से लेकर सभी फीचर्स

Acer Predator Helios Series laptop Price: ताइवान के इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड एसर ने भारत में दो नए AI-Powered गेमिंग लैपटॉप लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इसे Predator Helios 16 और Helios Neo के नाम से पेश किया है। एसर का कहना है कि ये दोनों गेमिंग लैपटॉप प्रीडेटर लाइनअप के तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स से लैस हैं। इन Laptop में आपको प्यूरिफायर वॉयस 2.0 का भी सपोर्ट मिलता है। जो एआई का यूज करके नॉइस को काफी कम कर देता है। एसर प्रीडेटर हेलिओस सीरीज 14th GEN इंटेल कोर एचएक्स प्रोसेसर से लैस है और इसमें NVIDIA GeForce RTX 4080 मिलता है। आइए पहले दोनों की कीमत जानते हैं...

Advertisement

Acer Predator Helios Series लैपटॉप की कीमत

  • Acer Predator Helios 16: 1,99,999 रुपये
  • Acer Predator Helios Neo: 1,49,999 रुपये

कहां से खरीद सकते हैं ये लैपटॉप?

प्रीडेटर हेलिओस 16 और हेलिओस नियो दोनों लैपटॉप अब एसर एक्सक्लूसिव स्टोर्स, एसर ऑनलाइन स्टोर, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट, क्रोमा, विजय सेल्स सहित कई रिटेल आउटलेट्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध हो गया है। आइए दोनों लैपटॉप के फीचर्स भी जानते हैं...

Acer Predator Helios Series

Advertisement

Acer Predator Helios 16 के स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: लैपटॉप में 16-इंच आईपीएस डिस्प्ले, WQXGA रिजॉल्यूशन (2560x1600), 500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 240Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।
  • प्रोसेसर: 14th GEN इंटेल कोर i9-14900HX प्रोसेसर
  • ग्राफिक्स: इसके साथ ही लैपटॉप में NVIDIA GeForce RTX 4070 8 जीबी GDDR6 VRAM मिलती है।
  • मेमोरी: 16 जीबी DDR5, 32 जीबी DDR5 तक अपग्रेड कर सकते हैं।
  • स्टोरेज: 1TB, एनवीएमई SSD और साथ ही विंडोज 11 होम का सपोर्ट मिलती है।

Acer Predator Helios Neo के स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: इस लैपटॉप में भी 16-इंच आईपीएस डिस्प्ले, WUXGA रिजॉल्यूशन (1920 x 1200), 400 निट्स पीक ब्राइटनेस, 165Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।
  • प्रोसेसर: लैपटॉप 14th GEN इंटेल कोर i7-14700HX प्रोसेसर से लैस है।
  • ग्राफिक्स: इसके साथ ही लैपटॉप में NVIDIA GeForce RTX 4050 6GB GDDR6 VRAM मिलती है।
  • मेमोरी: 16GB DDR5, 32 जीबी DDR5 तक अपग्रेड करने की सुविधा मिलती है।
  • स्टोरेज: 1 टीबी, PCIe Gen4, 2 टीबी तक अपग्रेड की सुविधा मिल रही है साथ ही लैपटॉप विंडोज 11 होम पर रन करता है।
Advertisement
Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो