whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्कैमर की 'पुंगी' बजाने आई AI वाली दादी मां... कारनामा देख दुनिया रह गई हैरान

AI Grandmother: क्या आप जानते हैं अब स्कैमर्स की बैंड बजाने के लिए मार्केट में नई AI वाली दादी मां आ गई हैं। जो न सिर्फ स्कैमर्स को परेशान करेगी बल्कि आपको किसी बड़े स्कैम से भी बचा सकती हैं।
11:38 AM Nov 17, 2024 IST | Sameer Saini
स्कैमर की  पुंगी  बजाने आई ai वाली दादी मां    कारनामा देख दुनिया रह गई हैरान

AI Grandmother: दुनियाभर में इन दिनों ऑनलाइन स्कैम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इससे निपटने के लिए गूगल समेत कई बड़ी दिग्गज कंपनियां कई तरह के सिक्योरिटी फीचर्स भी पेश कर रही हैं। हालांकि इसी बीच एक यूके की टेलीकॉम कंपनी ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसे देख दुनिया हैरान रह गई है। दरअसल, शहर में एक नई "AI वाली दादी" आई हैं, लेकिन यह दादी कुकीज बनाने नहीं, बल्कि स्कैमर्स को सबक सिखाने आई हैं। चलिए जानें कैसे...

Advertisement

यूके की टेलीकॉम कंपनी O2 की एक नई क्रिएशन का नाम है "डेजी" है। डेजी कोई आम दादी नहीं है, बल्कि यह एक AI से चलने वाली स्कैमबेटर है, जिसका मकसद धोखेबाजों को उनके ही जाल में फंसाना है। वह उन्हें अपने नकली पारिवारिक कहानियों में उलझाकर उनका टाइम बर्बाद करती है।

क्यों तैयार की गई AI वाली दादी?

O2 ने "स्कैमर्स को भगाओ" अभियान के तहत डेजी को तैयार किया है। वह इतनी स्मार्ट है कि इंसान की तरह बातें करती है। वह फोन कॉल सुनती है, समझती है और स्कैमर्स को असली इंसान होने का एहसास दिलाती है। डेजी को ट्रेनिंग देने में YouTube के मशहूर स्कैमबेटर जिम ब्राउनिंग ने मदद की है।

Advertisement

AI Grandmother

Image Credit: Meta AI

Advertisement

ये भी पढ़ें : Elon Musk के Starlink पर ‘डबल ब्रेक’? नेशनल सिक्योरिटी को खतरा तो दूसरी तरफ मुकेश अंबानी

स्कैमर्स से लेगी बदला

रिसर्च के मुताबिक, हर 10 में से 7 ब्रिटिश लोग स्कैमर्स से बदला लेना चाहते हैं, लेकिन आधे लोग इसके लिए टाइम नहीं निकाल पाते। ऐसी ही कंडीशन में डेजी काम आती है। वह एक बार में 40 मिनट तक स्कैमर्स को उलझाए रख सकती है। इससे न सिर्फ स्कैमर्स का समय बर्बाद होगा, बल्कि असली पीड़ितों को बचाने में भी काफी ज्यादा मदद मिलेगी।

लाखों कॉल और मैसेज ब्लॉक

बता दें कि डेजी का काम सिर्फ और सिर्फ स्कैमर्स का टाइम बर्बाद करना नहीं है। वह लोगों को जागरूक करने में भी अहम भूमिका निभा रही है। टीवी स्टार एमी हार्ट, जो एक स्कैम में £5,000 खो चुकी थीं, अब डेजी के साथ मिलकर लोगों को इन स्कैम्स से सतर्क कर रही हैं। O2 ने भी इन स्कैम्स वाली लाखों कॉल और मैसेज हर महीने ब्लॉक करना स्टार्ट कर दिया है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो