whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

इंसानों वाली फील देगी AI वाली Sex Doll, चीनी रिपोर्ट में खुलासा-बदल जाएगा यूजर एक्सपीरियंस

AI-Powered Sex Dolls: जल्द ही मार्केट में AI वाली Sex Doll आ रही है जो आपको पूरी इंसानों वाली फील देगी। इसके जरिए चीनी वैज्ञानिक और इंजीनियर AI को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं। चलिए इसके बारे में जानें
04:45 PM Jun 24, 2024 IST | Sameer Saini
इंसानों वाली फील देगी ai वाली sex doll  चीनी रिपोर्ट में खुलासा बदल जाएगा यूजर एक्सपीरियंस

AI-Powered Sex Dolls: आज आपको हर डिवाइस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI देखने को मिल जाएगा। गूगल से लेकर एप्पल तक कई बड़े टेक दिग्गज AI की इस रेस में दौड़ रहे हैं। चाहे हम इसे अपनाएं या इससे डरें, अब ये हमारी डेली लाइफ का हिस्सा बनता जा रहा है। वहीं, चीनी वैज्ञानिक और इंजीनियर तो AI को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं। वे AI-बेस्ड सेक्स रोबोट बना रहे हैं। जो आपको फिजिकल रिलेशन बनाने के दौरान इंसानों वाली पूरी फील देगी।

Advertisement

टच करने पर...

दरअसल साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक हालिया रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। कल्पना कीजिए कि आपके पास एक ऐसा रोबोट साथी हो जो न केवल इंसानों जैसा दिखता हो बल्कि आपसे चैट कर सके और आपके टच करने पर रियेक्ट करे। Shenzhen स्थित स्टारपेरी टेक्नोलॉजी नाम की एक कंपनी, जो सेक्स डॉल्स मेकर है, उसने ऐसी ही एक जबरदस्त डॉल तैयार की है।

AI-Powered Sex Dolls

Advertisement

देगी इंसानों वाली फील

स्टारपेरी के सीईओ इवान ली अपने लेटेस्ट प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने इसके बारे में साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट को बताया कि हम एक नेक्स्ट GEN सेक्स डॉल तैयार कर रहे हैं जो यूजर्स से बात कर सकती है और फिजिकल रिलेशन बनाने के दौरान इंसानों वाली फील देगी। इसका प्रोटोटाइप इस साल अगस्त तक तैयार होने की उम्मीद है।

Advertisement

ये भी पढ़ें : 200MP कैमरा वाला सस्ता फोन आज आएगा नए Look में, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

होगी AI से लैस

ट्रेडिशनल सेक्स डॉल्स जो सिर्फ फिजिकल रिलेशन तक सीमित है, जबकि नई डॉल बेहतर सेंसर के साथ आने वाली AI से लैस होगी। ये डॉल यूजर एक्सपीरियंस को पूरी तरह से बदल कर रख देगी। इसका मतलब है कि वे हिल-डुल सकती हैं और बात कर सकती हैं, जो फिजिकल रिलेशन के दौरान एक्ससिटेमेंट को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा। AI का ऐसा सभी को हैरान कर रहा है। देख कर कहा जा सकता है कि ऐसे बेहतर रोबोट बनाना आसान नहीं है। हालांकि इसमें बैटरी अभी एक बड़ी समस्या बनी हुई है क्योंकि इन रोबोट्स में बड़ी बैटरी के लिए जगह नहीं है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो