whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

ठंड में AC का कौन-सा मोड है बेस्ट? इस मोड पर तो भूलकर भी न करें यूज

Air Conditioner in Winters: क्या आप जानते हैं ठंड में AC का कौन-सा मोड यूज करना चाहिए? अगर नहीं तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे और ये भी जानेंगे कि कौन सा AC मोड सर्दियों में यूज नहीं करना चाहिए।
09:49 AM Nov 14, 2024 IST | Sameer Saini
ठंड में ac का कौन सा मोड है बेस्ट  इस मोड पर तो भूलकर भी न करें यूज

Air Conditioner in Winters: सर्दियों का मौसम आ गया है और धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है। ऐसे में हम में से कई लोग सर्दियों के मौसम में ठंड से बचने के कई तरीके अपनाते हैं, जिनमें एयर कंडीशनर का ड्राई मोड भी एक ऑप्शन माना जाता है। कुछ लोगों का कहना है कि ड्राई मोड का इस्तेमाल करके कमरे की ठंडक को कम किया जा सकता है, लेकिन क्या यह सच में ये मोड आपको ठंड से राहत दिला सकता है? आइए इसके बारे में समझते हैं कि ड्राई मोड का असल में क्या काम है और सर्दियों में ये मोड यूज करें या कोई और...

Advertisement

ड्राई मोड का क्या है असली काम?

एयर कंडीशनर का ड्राई मोड हवा में मौजूद नमी को कम करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह मोड हवा से नमी को सोखकर कमरे को सूखा और कम्फर्टेबल बनाता है, जो गर्मी और ह्यूमिडिटी वाले मौसम में इस्तेमाल होता है। यह उन दिनों में राहत देता है जब एनवायरनमेंट में चिपचिपाहट होती है और हम अनकंफर्टेबल फील करते हैं।

Air Conditioner in Winters

Advertisement

ये भी पढ़ें : न बैटरी खत्म होगी, न फोटो ब्लर होगी…Vivo सबकी बजा देगा ‘पुंगी’; आ रहे हैं 3 नए फोन

Advertisement

क्या ड्राई मोड ठंड से बचाता है?

नहीं, ड्राई मोड का ठंड से कोई संबंध नहीं है। इसका काम केवल हवा में मौजूद नमी को कम करना है, कमरे के टेंपरेचर को बढ़ाना नहीं है। सर्दियों में, जब तापमान पहले से ही कम होता है, तो हवा में नमी भी कम होती है। ऐसे में ड्राई मोड का इस्तेमाल फायदेमंद नहीं है और यह ठंड से राहत नहीं देता।

तो फिर ठंड में AC का कौन-सा मोड है बेस्ट?

अगर ठंड से बचना है, तो एसी के हीट मोड का इस्तेमाल करें। यह मोड कमरे का टेंपरेचर बढ़ाता है और ठंड से राहत देता है। हालांकि, ध्यान दें कि हर एयर कंडीशनर में हीट मोड उपलब्ध नहीं होता लेकिन आजकल जो ज्यादातर AC आ रहे हैं उन सभी में ये मोड मौजूद है। आप अपने AC के यूजर मेनुअल से भी इस मोड के बारे में जान सकते हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो