whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Airtel Recharge Plans: Jio के बाद एयरटेल के भी महंगे हुए प्लान्स, लिस्ट में चेक करें कौन-सा रिचार्ज प्लान हुआ महंगा?

Airtel Recharge Plans Price Hike: रिलायंस जियो के बाद भारती एयरटेल ने भी पोस्टपेड और प्रीपेड प्लानों की कीमतें बढ़ा दी हैं। आइए नए प्लान की लिस्ट देखते हैं।
11:21 AM Jun 28, 2024 IST | Simran Singh
airtel recharge plans  jio के बाद एयरटेल के भी महंगे हुए प्लान्स  लिस्ट में चेक करें कौन सा रिचार्ज प्लान हुआ महंगा
एयरटेल के रिचार्ज प्लान महंगे

Airtel Recharge Plans Price Hike in India: भारतीय प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के नक्शेकदम पर चलते हुए दूसरे नंबर पर आने वाली टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने भी अपने प्लानों की कीमत बढ़ा दी है। ऐसे में एयरटेल यूजर्स को भी अब रिचार्ज करने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगा। रिलायंस जियो की ओर से 19 टैरिफ प्लानों के रेट बढ़ा गए हैं। जबकि, एयरटेल ने 15 टैरिफ प्लानों के रेट बढ़ा दिए हैं। कंपनी की ओर से प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान के लिए टैरिफ में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया गया है। नई कीमतों के साथ प्लानों को 3 जुलाई, 2024 से लागू किया जाएगा। आइए जानते हैं एयरटेल के कौन-कौन से प्लान महंगे हो गए हैं?

कई रिचार्ज प्लानों के बढ़ा दिए रेट

एयरटेल के संशोधित प्रीपेड प्लानों में कई सारे पैकेज शामिल हैं। 28 दिन से लेकर 84 दिनों की वैधता वाले रिचार्ज प्लान भी हैं, जो डेटा, कॉलिंग और एसएमएस के फायदे के साथ आते हैं। कंपनी की ओर से 179 रुपये का 28 दिनों वाला रिचार्ज प्लान अब 199 रुपये का कर दिया गया है। 6GB डेटा की सुविधा के साथ आने वाला 455 रुपये का प्लान 509 रुपये का कर दिया गया है, जिसमें 84 दिनों की वैधता मिलती है। यहां तक की 365 दिनों की वैधता वाले प्लान की कीमत भी 1799 रुपये से बढ़कर 1999 रुपये हो गई है।

Airtel Daily Data Plan Price Hikes

ऐसे रिचार्ज प्लान जिनके साथ रोजाना डेटा का फायदा दिया जाता है, उनकी कीमत भी बढ़ा दी गई है। रिवाइज्ड रेट की लिस्ट में प्रतिदिन 1GB डेटा वाला 265 रुपये का प्लान 299 रुपये का कर दिया गया है। जबकि, प्रतिदिन 1GB डेटा वाला 299 रुपये का प्लान 349 रुपये का कर दिया गया है। डेली 2.5GB डेटा वाले 359 रुपये के प्लान को 409 रुपये का कर दिया गया है। 28 दिन की वैधता के साथ रोजाना 3GB डेटा की सुविधा वाला प्लान 399 रुपये की जगह 449 रुपये का हो गया है। हालांकि, नए रेट 3 जुलाई से लागू होने हैं।

56 दिनों की वैधता वाले रिचार्ज प्लान भी महंगे

  • 56 दिनों की वैधता के साथ रोजाना 1.5GB डेटा की सुविधा देने वाला प्लान 479 रुपये की जगह 579 रुपये का हो गया है।
  • 56 दिनों की वैधता के साथ रोजाना 2GB डेटा की सुविधा देने वाला प्लान 549 रुपये की जगह 649 रुपये का हो गया है।

84 दिनों की वैधता वाले रिचार्ज प्लान भी महंगे

बात करें 84 दिनों की वैधता के साथ आने वाले प्लानों की तो एयरटेल ने उनके भी रेट बढ़ा दिए हैं। प्रतिदिन 1.5GB डेटा वाले रिचार्ज की कीमत 719 रुपये की जगह 859 रुपये हो गई है। वहीं, प्रतिदिन 2GB डेटा वाला प्लान 839 रुपये की जगह 979 रुपये का हो गया है। वार्षिक प्लान का रेट भी बढ़ गया है। 3 जुलाई से एयरटेल ग्राहकों को 2999 रुपये की जगह 3599 रुपये खर्च करने होंगे। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS के अलावा डेली 2GB डेटा की सुविधा मिलती है।

ये भी पढ़ें- JIO के 19 रिचार्ज प्लान हुए महंगे!

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो