Airtel vs Jio: 100 रुपये से कम में किसका प्लान है ज्यादा फायदेमंद? देखें क्विक कंपैरिजन
Airtel vs Jio: हाल ही में एयरटेल, जियो और वोडाफोन-आइडिया ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया था। इस फैसले के बाद से ये प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स लगातार खो रही हैं। कुछ यूजर्स ने तो BSNL में अपना नंबर पोर्ट करवा लिया है। इतने ज्यादा कम्पटीशन के चलते कंपनियां अब सस्ते और आकर्षक प्लान पेश कर रही हैं। इनमें 100 रुपये से कम कीमत वाले प्लान भी शामिल हैं, जो अनलिमिटेड इंटरनेट ऑफर कर रहे हैं। चलिए Airtel और Jio के 100 रुपये से कम कीमत वाले प्लान्स पर नजर डालते हैं जो भर-भर के डेटा ऑफर कर रहे हैं...
Airtel का 99 रुपये वाला प्लान
एयरटेल ने 99 रुपये का प्लान पेश किया है, जो 2 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में अनलिमिटेड इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। खास बात यह है कि यूजर्स को रोज 20GB डेटा मिल रहा है। यह प्लान मौजूदा रिचार्ज के साथ ऐड-ऑन के रूप में उपलब्ध है, जिससे अलग से रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ती। यह प्लान उन यूजर्स के लिए हैं, जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ती है।
Jio का 86 रुपये वाला प्लान
दूसरी तरफ जियो ने 86 रुपये में एक सस्ता प्लान पेश किया है। जिसमें यूजर्स को रोजाना 20GB डेटा मिल रहा है। यह प्लान कम कीमत में ज्यादा डेटा का फायदा देता है और एयरटेल के 99 रुपये वाले प्लान के मुकाबले काफी ज्यादा सस्ता है। दोनों कंपनियां अपने-अपने सस्ते प्लान्स से यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने की कोशिश कर रही हैं।
ये भी पढ़ें : Elon Musk ने किया Jio-Airtel की ‘नाक में दम’, सरकार के फैसले से होगा रास्ता साफ
सरकार ने जारी की चेतावनी
इतना ही नहीं बेहतर यूजर एक्सपीरियंस देने के लिए सरकार की तरफ से स्कैम कॉल्स को रोकने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं। DoT ने हाल ही में अलर्ट जारी किया है कि इंटरनेशनल कॉल्स उठाने से बचें, क्योंकि यह स्कैमर्स की चाल हो सकती है। TRAI का कहना है कि टेलीकॉम कंपनियों को ऐसे कॉल्स और मैसेज की पहचान करने और उन्हें रोकने के निर्देश दिए हैं, जो यूजर्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इन सस्ते प्लान्स के बीच, यूजर्स को अपनी जरूरतों के मुताबिक सही ऑप्शन चुनना होगा। Airtel और Jio ये दोनों कंपनियां अलग-अलग फायदे देती हैं।