whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Airtel vs Jio vs Vi: अब 84 दिनों के लिए देने होंगे 859 रुपये, देखें कौन-सी कंपनी दे रही है ज्यादा बेनिफिट?

Airtel vs Jio vs Vi Best 84 Days Plans Benefits: क्या आप भी रिचार्ज करने की सोच रहे हैं? और 84 दिन वेलिडिटी वाला बेस्ट प्लान ढूंढ रहे हैं? तो आज हम आपको बताएंगे कि कौन-सी कंपनी कम पैसों में ज्यादा बेनिफिट दे रही है।
01:20 PM Jul 03, 2024 IST | Sameer Saini
airtel vs jio vs vi  अब 84 दिनों के लिए देने होंगे 859 रुपये  देखें कौन सी कंपनी दे रही है ज्यादा बेनिफिट

Airtel vs Jio vs Vi Best 84 Days Plans Benefits: रिलायंस जियो, एरियल और वोडाफोन आइडिया ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी का कुछ दिन पहले ऐलान किया था। एयरटेल और जियो के नए प्रीपेड प्लान 3 जुलाई यानी आज से लागू हो गए हैं, जबकि वीआई रिचार्ज प्लान 4 जुलाई से बदल जाएंगे। इसके साथ ही, अब नए प्रीपेड प्लान आपको कंफ्यूज भी कर सकते हैं। कुछ लोगों के लिए बेस्ट प्लान सेलेक्ट करना मुश्किल हो सकता है। इसलिए, आपकी इस समस्या को हल करने में हमने बेस्ट 84 दिन वेलिडिटी वाले प्लान्स की एक लिस्ट तैयार की है। साथ ही हम आपको ये भी बताएंगे कि कौन-सी कंपनी ज्यादा बेनिफिट दे रही है।

Airtel vs Jio vs Vi: 84 दिन वाले बेस्ट प्रीपेड प्लान

तीनों टेलीकॉम कंपनियां इस वक्त 859 रुपये का प्लान प्लान पेश कर रही हैं जिसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल डाटा और SMS समेत कई बेनिफिट्स मिल रहे हैं। चलिए इसके बारे में जानते हैं...

Airtel का 859 रुपये वाला प्लान

सबसे पहले बात करें एयरटेल की तो कंपनी इस वक्त 84 दिनों के लिए 859 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश कर रही है। लंबी वेलिडिटी के साथ इस प्लान में हर दिन 1.5GB डेटा मिल रहा है। इसके अलावा इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल और रोजाना 100 SMS करने की भी सुविधा मिलती है। हालांकि पहले इस प्लान का प्राइस सिर्फ 719 रुपये था।

Old PriceNew PriceData AllowanceValidity (Days)
1791992GB28
4595096GB84
1799199924GB365
2692991GB per day28
2993491.5GB per day28
3193792GB per day30
4795791.5GB per day56
5396492GB per day56
7198591.5GB per day84
8399792GB per day84
289934991.5GB per day365
19 (Data add-on)221GB1
39 (Data add-on)486GB1

ये भी पढ़ें : तगड़ा झटका! महंगे हुए Jio के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स; चेक करें नई लिस्ट

Jio का 859 रुपये वाला प्लान

जियो यूजर्स को अब 84 दिनों की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान के लिए 859 रुपये खर्च करने होंगे। हालांकि, एयरटेल और वीआई के मुकाबले इस प्लान में आपको ज्यादा डाटा बेनिफिट मिल रहा है। इस प्लान में लंबी वैधता के साथ डेली 2GB डेटा मिलता है। दिलचस्प बात यह है कि चूंकि यह 2GB/दिन का पैक है, इसलिए जियो ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा का भी इस प्लान में मजा ले सकते हैं जिससे से प्लान सबसे खास बन जाता है। इतना ही नहीं प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर दिन 100 SMS भी सुविधा मिलती है।

ValidityBenefitsPrevious priceNew price
84 days6GB data, unlimited calling, daily 100 SMSRs 395Rs 479
84 daysdaily 1.5GB data, unlimited calling, daily 100 SMSRs 666Rs 799
84 daysdaily 2GB data, unlimited calling, daily 100 SMSRs 719Rs 859
84 daysdaily 3GB data, unlimited calling, daily 100 SMSRs 999Rs 1,199

VI का 859 रुपये वाला प्लान

बात करें VI की तो 859 रुपये वाले प्लान में कंपनी हर दिन 1.5GB डेटा दे रही है। कंपनी अपने ग्राहकों को वीकेंड डेटा रोलओवर सुविधा के साथ रात 12:00 बजे से सुबह 6:00 बजे के बीच अनलिमिटेड डेटा भी दे रही है। प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और रोजाना 100 SMS भी मिलते हैं। इसलिए देखा जाए तो एयरटेल के मुकाबले ये प्लान भी ज्यादा बेहतर लग रहा है। प्राइस के हिसाब से देखें तो जियो सबसे ज्यादा और एयरटेल सबसे कम बेनिफिट दे रहा है।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो