whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Amazon Deals: सिर्फ 799 रुपये में मिल रहे हैं धांसू Earbuds, 45 घंटे तक चलेगी बैटरी  

Amazon Best Deals On Earbuds: अगर आप भी काफी टाइम से सस्ते और बेहतरीन ईयरबड्स ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपको 3 बेस्ट ऑप्शन बताएंगे। इन बड्स में आपको 45 घंटे तक चलने वाली दमदार बैटरी मिल रही है। चलिए इनके बारे में जानें...
03:50 PM Dec 21, 2024 IST | Sameer Saini
amazon deals  सिर्फ 799 रुपये में मिल रहे हैं धांसू earbuds  45 घंटे तक चलेगी बैटरी  

Amazon Best Deals On Earbuds: क्या आप भी काफी टाइम से धांसू ईयरबड्स खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट 1000 रुपये से भी कम है तो आज हम आपको अमेजन पर सस्ते में मिल रहे ईयरबड्स के बारे में बताएंगे। हमने आपके लिए ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मिल रहे अच्छे और सस्ते ईयरबड्स की लिस्ट तैयार की है। इसमें बोल्ट से लेकर boAt के ईयरबड्स शामिल हैं जो अभी सिर्फ 799 रुपये में मिल रहे हैं। इतना ही नहीं इन बड्स में आपको 45 घंटे तक चलने वाली दमदार बैटरी भी मिल रही है जो इन्हें और भी खास बना देती है। चलिए इन ईयरबड्स की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं...

Advertisement

Boult Audio W20 Truly Wireless in Ear Earbuds  

लिस्ट के पहले ईयरबड्स की बात करें तो इसमें हमने Boult कंपनी की तरफ से आने वाले बड्स को शामिल किया है। अमेजन से इन्हें आप अभी सिर्फ 799 रुपये में खरीद सकते हैं। इन बड्स में आपको 35 घंटे की बैटरी लाइफ देखने को मिल रही है। साथ ही बड्स में ENC Mic और 45ms Low लेटेंसी मोड देखने को मिल रहा है जो इन्हें और भी खास बना देता है। बड्स में 13mm Bass ड्राइवर, Type-C फास्ट चार्जिंग की भी सुविधा मिल रही है।

Advertisement

boAt [New Launch] Airdopes 91 Prime

Advertisement

अमेजन पर इस वक्त बोट के ईयरबड्स भी काफी सस्ते में मिल रहे हैं। इन्हें आप अभी 80% तक डिस्काउंट के बाद सिर्फ 798 रुपये में अपना बना सकते हैं। खास बात यह है कि इनमें आपको 45 घंटे तक की बैटरी लाइफ देखने को मिल रही है। बड्स में 13mm के ड्राइवर मिल रहे हैं जो इसकी साउंड क्वालिटी को बढ़ाते हैं। इन बड्स में भी Low Latency मोड और Fast Charge, ब्लूटूथ v5.3 देखने को मिल रहा है।

Mivi DuoPods i2 True Wireless Earbuds

लिस्ट के आखिरी ईयरबड्स की बात करें तो इसमें हमने Mivi के बड्स ऐड किया हैं जो 800 रुपये से कम में मिल रहे हैं। अमेजन इन बड्स को 73% तक डिस्काउंट के साथ सिर्फ 799 रुपये में खरीदने का मौका दे रहा है। इन बड्स में आपको 45 घंटे से भी ज्यादा का प्ले बैक टाइम मिल रहा है। बड्स में HD Call क्वालिटी, Fast Charging, Type C और 13mm Bass ड्राइवर्स मिल रहे हैं। यही नहीं ये बड्स IPX 4.0 स्वेट प्रूफ भी हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो