whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Amazon Great Indian Festival: 55 इंच के Smart TV पर 69% तक छूट, जल्दी करें; खरीदने की मची है लूट!

Amazon Great Indian Festival Smart Tv Sale: नया स्मार्ट टीवी खरीदने का सोच रहे हैं तो आप अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल से सस्ते में 55 इंच का स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं, यहां 69 प्रतिशत छूट के साथ टीवी मिल रहे हैं।
11:20 AM Sep 27, 2024 IST | Simran Singh
amazon great indian festival  55 इंच के smart tv पर 69  तक छूट  जल्दी करें  खरीदने की मची है लूट
अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल

Amazon Great Indian Festival Smart Tv Sale: घर में नया स्मार्ट टीवी लेकर आना है लेकिन सस्ते में खरीदने के इरादे से दिवाली में शुरू होने वाली सेल का इंतजार कर रहे हैं? तो अब टीवी खरीदने के लिए इतना इंतजार न करें क्योंकि 55 इंच का स्मार्ट टीवी आपको काफी कम कीमत में मिल रहा है। जी हां, अमेजन पर शुरू हो चुकी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में कई प्रोडक्ट्स भारी छूट के साथ मिल रहे हैं।

Advertisement

इलेक्ट्रॉनिक चीजों पर 80 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है। यहां से स्मार्ट टीवी भी सस्ते में खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं कि कौन से कंपनी और मॉडल के 55 इंच के स्मार्ट टीवी पर भारी छूट मिल रही है।

LG 55 inches 4K Ultra HD Smart TV 

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में 139 सेमी यानी 55 इंच का LG 4K अल्ट्रा HD स्मार्ट OLED टीवी छूट के साथ मिल रहा है। एलजी का 55A3PSA स्मार्ट टीवी 46 प्रतिशत छूट के साथ मिल रहा है। अमेजन से आप इस टीवी को 1,39,990 रुपये की जगह 74,990 रुपये में बेचा जा रहा है। चुनिंदा बैंक कार्ड पर 4000 रुपये तक की छूट मिल रही है। 2,800 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Advertisement

ये भी पढ़ें- Amazon vs Flipkart Sale: कहां iPhone ज्यादा सस्ता? जानें डील्स 

Advertisement

Sony BRAVIA 3 Series 55 inches Smart Tv

सोनी के टीवी को भी काफी लोग पसंद करते हैं। अगर आप 55 इंच का सोनी टीवी लेना चाहते हैं तो सोनी ब्राविया 3 सीरीज खरीद सकते हैं। 4के अल्ट्रा एचडी एआई स्मार्ट एलईडी गूगल टीवी (AI Smart LED Google TV) के-55एस30बी के नाम से मिल रहे इस टीवी पर 42 प्रतिशत छूट मिल रही है। अमेजन इस टीवी को आप 1,29,900 रुपये की जगह 75,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

TCL 55 inches 4K Ultra HD Smart TV 

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान टीसीएल का स्मार्ट टीवी 69 प्रतिशत छूट के साथ है। आप 55 इंच 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट QLED Google TV 55C61B टीवी को 1,20,990 रुपये में नहीं बल्कि सिर्फ 36,990 रुपये में खरीद सकते हैं। पुराना टीवी बदलकर 2,800 रुपये तक का और डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। SBI के क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर 4000 रुपये तक डिस्काउंट दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- क्या सच में लाखों रुपये कमा रहे हैं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स? 

Open in App
Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो