होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Amazon Great Summer Sale: आईफोन समेत कई प्रोडक्ट्स पर भारी छूट! जल्दी जानें क्या है ऑफर्स?

08:31 AM May 07, 2023 IST | Simran Singh
Advertisement

Amazon Great Summer Sale 2023: भारत में 4 मई 2023 से अमेजन ग्रेट समर सेल चल रही है। इस दौरान मोस्ट-वांटेड इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की खरीदारी करने का सही समय भी है। सेल के दौरान कई प्रोडक्ट्स पर शानदार डिस्काउंट और डील्स दी जा रही है।

Advertisement

टैबलेट, मोबाइल, एसी, कूलर से लेकर रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन जैसे घरेलू प्रोडक्ट्स भी भारी छूट के साथ लिस्टेड हैं। अमेजन ग्रेट समर सेल 8 मई को समाप्त हो रही है। अगर आप कुछ खरीदना चाहते हैं तो सेल एंड होने से पहले ऑफर्स का लाभ उठा लें। आईसीआईसीआई या कोटक बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत तक की छूट भी मिल सकती है। आइए कुछ प्रोडक्ट्स के बारे में बताते हैं जिन पर काफी छूट दी जा रही है।

Honor MagicBook 14 

अमेज़न ग्रेट समर सेल 2023 के दौरान ऑनर मैजिकबुक 14 सिर्फ 51,990 रुपये में उपलब्ध है। इसकी असल कीमत 79,999 रुपये है जिसे सेल में 35 प्रतिशत छूट के साथ बेचा जा रहा है। खासियत की बात करें तो इसमें 14-इंच FHD IPS एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले है। लैपटॉप में 12वीं पीढ़ी का Intel Core i5-12450H प्रोसेसर है। इसमें 16GB रैम और 512GB स्टोरेज है।

NoiseFit Force Rugged Smartwatch

अगर आपको नई स्मार्टफोन खरीदनी है तो 2,500 रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं। सेल के दौरान नॉइज़फिट फोर्स रग्ड स्मार्टवॉच 5,999 रुपये की जगह सिर्फ 2,499 रुपये में उपलब्ध है। वॉच की कीमत पर 58 प्रतिशत छूट दी जा रही है। इसमें 1.32 इंच की एचडी डिस्प्ले है। ये 3 स्ट्रैप कलर वेरिएंट- जेट ब्लैक, टील ग्रीन और मिस्टी ग्रे कलर में आती है। 7 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ, स्मार्टवॉच में SpO2 सेंसर, हार्ट रेट ट्रैकर, स्लीप ट्रैकर और अन्य कई फीचर्स हैं।

Advertisement

Apple iPhone 14

अमेजन ग्रेट समर सेल 2023 पर एप्पल की आईफोन 14 सीरीज भी छूट के साथ उपलब्ध है। सबसे अधिक मांग वाले रंग और स्टोरेज वेरिएंट में से एक Apple iPhone 14 पर्पल वेरिएंट है जिसमें 128 जीबी स्टोरेज है। यहां पर इसकी कीमत 79,900 रुपये की जगह 66,999 रुपये है। साथ में 21,400 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है।

BoAt Airdopes 141 TWS Earbuds

BoAt के Airdopes 141 TWS ईयरबड्स पर 76 प्रतिशत की भारी छूट मिल रही है। सेल में इसे 4,490 रुपये की जगह 1,098 रुपये में बेचा जा रहा है। इसके बोल्ड ब्लैक, साइडर सियान और प्योर व्हाइट जैसे तीन कलर ऑप्शन्स हैं। फुल चार्जिंग पर ये 45 घंटे तक का प्लेबैक टाइम प्रदान करता है।

(https://www.algerie360.com/)

Open in App
Advertisement
Tags :
AmazonAmazon Great Summer SaleBoAt Airdopes 141 TWSHonor MagicBook 14iPhone 14NoiseFit Smartwatch
Advertisement
Advertisement