होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

क्या पाकिस्तानी हैं ट्यूबर Zara Dar? जिन्होंने OnlyFans के लिए छोड़ी PhD की पढ़ाई; दी ये सफाई

YouTuber Zara Dar : यूट्यूबर जारा डार ने Youtube छोड़कर अडल्ट कंटेंट बनाने का फैसला किया तो सब चौंक गए। जानें क्या जारा डार पाकिस्तानी हैं? इसको लेकर उसने खुद सफाई दी है।
12:19 PM Dec 27, 2024 IST | Avinash Tiwari
Advertisement

YouTuber Zara Dar : सोशल मीडिया पर यूट्यूबर जारा डार की खूब चर्चा हो रही है। जारा डार ने जब अपनी पढ़ाई छोड़कर ओनलीफैंस पर एडल्ट कंटेंट क्रिएटर बनने की घोषणा की तो सब चौंक गए। इसके बाद जारा लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाह फैल गई। इसी कड़ी में उन्हें पाकिस्तानी बता दिया गया. अब जारा डार ने सभी अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Advertisement

जारा को पता चला कि अब वह डीपफेक का शिकार हो गई हैं और इसका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। यह तब शुरू हुआ, जब किसी ने जारा को निजी जानकारी और पारिवारिक तस्वीरें दिखाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की। जारा को जल्द ही एहसास हुआ कि उसकी तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की गई है और उनका दुरुपयोग किया गया है।

जारा डार ने कहा कि मेरे वायरल होने के कुछ ही समय बाद, किसी ने मेरे नाम के बाद एक मीम कॉइन बनाया और मेरी तस्वीर को सोशल मीडिया पर इस्तेमाल किया। जारा ने यह भी कहा कि उसका पूरा नाम "डार्सी" है, जिसे वह "डार" कहती है। उसने स्पष्ट किया है वह पाकिस्तान की रहने वाली नहीं है।


जारा ने बताया कि उसके नाम को लेकर एक पाकिस्तानी ब्यूटी इन्फ्लुएंसर के साथ भ्रम पैदा हो गया है। जारा ने बताया कि मैं पूरे सम्मान के साथ कहना चाहती हूं कि मैं पाकिस्तानी नहीं हूं। मैं अमेरिकी नागरिक हूं, यहीं पर जन्मी और पढ़ी लिखी हूं। मैं अमेरिकी, फारसी, दक्षिणी यूरोपीय, मध्य पूर्वी और भारतीय की मिश्रित पृष्ठभूमि वाली हूं।

Advertisement

यह भी पढ़ें : मिलिए आनंद महिंद्रा की बेटियों से, कितनी है पढ़ाई, क्या करती हैं और किससे हुई है शादी?

जारा ने जब अपनी Phd की पढ़ाई को छोड़ने का ऐलान किया तो कई लोग हैरान रह गए। हालांकि जारा ने बताया कि OnlyFans पर पूरा समय ध्यान केंद्रित करना और उसके लिए कंटेंट बनाना न केवल आर्थिक रूप से अधिक फायदेमंद था, बल्कि इससे कई बाधाओं से भी मुक्ति मिली। जारा इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में हैं।

Open in App
Advertisement
Tags :
Trending NewsYouTuberZara Dar
Advertisement
Advertisement