whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Amazon ने Republic Day Sale की बेस्ट स्मार्टफोन डील्स का किया खुलासा, ये फोन मिलेंगे सस्ते में

Amazon Republic Day Sale 2025: अमेजन ने Republic Day Sale की बेस्ट स्मार्टफोन डील्स का खुलासा कर दिया है, जिसमें सैमसंग, वनप्लस समेत कई ब्रांड के जबरदस्त फोन्स सस्ते में मिलेंगे।
09:33 AM Jan 10, 2025 IST | Sameer Saini
amazon ने republic day sale की बेस्ट स्मार्टफोन डील्स का किया खुलासा  ये फोन मिलेंगे सस्ते में

Amazon Republic Day Sale 2025: अमेजन ने ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2025 की डेट अनाउंस कर दी है। यह सेल अगले हफ्ते शुरू होगी, जिसमें Amazon Prime मेंबर्स के लिए भी कुछ खास ऑफर्स होंगे। खरीदारों को स्मार्टफोन पर 40 परसेंट तक और स्मार्ट टीवी और प्रोजेक्टर पर 65 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है। ऑफिशियल तौर पर यह सेल 13 जनवरी को दोपहर 12 बजे सभी यूजर्स के लिए शुरू होगी, जबकि प्राइम मेंबर 12 घंटे पहले खरीदारी शुरू कर सकते हैं।

Advertisement

सेल OnePlus 13 और OnePlus 13R को भी लिस्ट किया गया है। जो इस बात का संकेत हो सकता है कि हाल ही में लॉन्च की गई OnePlus 13 सीरीज भारी छूट पर मिलेगी। Amazon ने SBI के साथ पार्टनरशिप की है, ताकि SBI क्रेडिट कार्ड या EMI ऑप्शन का इस्तेमाल करके की गई खरीदारी पर 10 परसेंट की छूट मिले। ग्राहक सेल के दौरान ICICI Amazon Pay क्रेडिट कार्ड डील, एक्सचेंज ऑफर और कूपन छूट का भी लाभ उठा सकते हैं।

वनप्लस डिवाइस पर बड़ी छूट

वनप्लस 13 सीरीज को भारत में 7 जनवरी को लॉन्च किया गया था और इसकी बिक्री 10 जनवरी से शुरू होने जा रही है। कंपनी ने पहले ही कुछ डिस्काउंट ऑफर का खुलासा कर दिया है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल इसमें और छूट देगी या नहीं। लॉन्च सेल ऑफर में फ्लैगशिप फोन पर 5,000 रुपये की छूट मिलेगी। यह ऑफर सिर्फ ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर मिलेगा।

Advertisement

Amazon Republic Day Sale 2025

Advertisement

Amazon Great Republic Day सेल स्मार्टफोन डील्स

अमेज़न ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2025 में Apple, OnePlus, Samsung, iQOO, Realme और Xiaomi जैसे टॉप ब्रांड के मोबाइल फोन और एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर एक अलग माइक्रोसाइट पहले से ही कुछ सबसे जबरदस्त डील्स को टीज कर रही है।

Amazon Great Republic Day सेल

OnePlus 13 और OnePlus 13R के साथ, कंफर्म की गई छूट में हाल ही में लॉन्च किए गए iQOO 13 5G, iPhone 15 और Samsung Galaxy M35 5G पर कीमतों में गिरावट शामिल है। Honor 200 5G, Galaxy S23 Ultra, Realme Narzo N61 और Redmi Note 14 5G जैसे अन्य मॉडल भी कम कीमतों पर उपलब्ध होंगे, हालांकि अभी सटीक कीमतें सामने नहीं आई हैं।

Amazon Great Republic Day sale

इसके अलावा, खरीदार स्मार्ट टीवी, होम अप्लायंस और प्रोजेक्टर पर 65 प्रतिशत तक की छूट का मजा ले सकते हैं। इयरफोन, स्मार्टवॉच और कंप्यूटर माउस जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज की शुरुआती कीमत सिर्फ 199 रुपये होगी, जबकि अमेजन के एलेक्सा और फ़ायर टीवी डिवाइस 2,599 रुपये से शुरू होंगे।

Amazon Great Republic Day sale

ये भी पढ़ें : फोन के ये दो सीक्रेट कोड अभी लगा दो…फिर देखो कमाल, एक Wifi तो दूसरा डिवाइस को कर देगा फास्ट!

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो