Apple के AI ने Rafael Nadal को बताया 'Gay', पहले Google ने मांगी थी माफी
Apple AI Controversy Rafael Nadal Incident: पिछले कुछ वक्त में AI काफी ज्यादा एडवांस हो गया है। गूगल, एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट जैसे कई बड़े टेक दिग्गज अपने AI चैटबॉट पेश कर चुके हैं लेकिन अभी भी इन AI मॉडल्स में काफी ज्यादा खामियां हैं। गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के बाद अब ऐसा लग रहा है कि एप्पल भी अपनी एआई टेक्नोलॉजी में समस्याओं का सामना कर रहा है। दरअसल, हाल ही में एप्पल ने iOS 18.1 का अपडेट जारी किया था जिसके साथ फोन में कई AI फीचर्स पेश किए गए, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, इनमें अभी काफी कमियां हैं।
AI Notification Summary टूल में बड़ी समस्या
हाल ही में एक समस्या डिवाइस के AI Notification Summary टूल में देखी गई है। यह टूल iPhone और Mac यूजर्स के लिए खबरों और नोटिफिकेशन्स का समरी करता है, लेकिन हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कई बार भ्रामक और गलत सूचनाएं दे रहा है।
क्या है ये समस्या
कई मीडिया रिपोर्ट्स में मुताबिक, एप्पल डिवाइस पर एआई समरी टूल उन समाचार के साथ बड़ी गलतियां कर रहा है जिन्हें बीबीसी जैसे मीडिया हाउस द्वारा रिपोर्ट किया गया है। बीबीसी समाचार ऐप का इस्तेमाल करने वाले लोगों को एप्पल का AI गलत डिटेल्स दे रहा है, जैसे कि फेमस टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने दुनिया के सामने खुद को 'Gay' घोषित किया, जो पूरी तरह से गलत है।
एप्पल ने दिया जवाब
एप्पल ने इन खामियों को स्वीकार करते हुए यूजर्स से रिक्वेस्ट की है कि वे अपने डिवाइस पर दिखाए जा रहे किसी भी गलत जानकारी की रिपोर्ट करें। कंपनी का कहना है कि यह समस्या शुरुआती चरण की है और इसे जल्द से जल्द हल किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : Samsung S25 सीरीज के लॉन्च से पहले सस्ते हुए ये 3 फोन, Flipkart Sale में खरीदने का आखिरी मौका!
गूगल के सीईओ को मांगनी पड़ी माफी
यह पहली बार नहीं है जब एआई टेक्नोलॉजी में ऐसी समस्याएं देखने को मिली हैं। पिछले कुछ वक्त में गूगल ने भी अपनी एआई-संबंधी गलतियों के कारण भारी आलोचना झेली है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगनी पड़ी थी।
गलत सूचनाएं फैलने का खतरा
AI टेक्नोलॉजी के शुरुआती फेज में इस तरह की गलतियां सामान्य हो सकती हैं, लेकिन ऐसी गलतियों से गलत सूचनाएं फैलने का खतरा है। एप्पल जैसी कंपनियों को चाहिए कि वे अपने AI टूल को सार्वजनिक इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराने से पहले इसकी पूरी तरह से टेस्टिंग करें।