होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

अलर्ट! AirTag बैटरी चेतावनी; Apple ने कहा- बच्चों के लिए हो सकता है जानलेवा खतरा

Apple AirTag Warning: हाल ही में Apple के AirTag ट्रैकिंग डिवाइस को लेकर कंपनी ने एक चेतावनी दी है। इसके तहत AirTag पैकेजिंग पर एक चेतावनी देगा, जिसमें माता-पिता को सलाह दी जाती है कि वे इसकी कॉइन-सेल बैटरी को बच्चों से दूर रखें।
04:47 PM Jan 03, 2025 IST | Ankita Pandey
Advertisement

Apple AirTag Warning: दुनियाभर के लाखों लोग एपल के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। आईफोन से लेकर AirTag तक इसके सभी प्रोडक्ट काफी लोकप्रिय हैं। हालांकि हाल ही में Apple के AirTag ट्रैकिंग डिवाइस को लेकर कंपनी एक चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यह डिवाइस बच्चों के लिए गंभीर जोखिम पैदा करता है। यूएस कंज्यूमर प्रोडक्ट सेफ्टी कमीशन (CPSC) ने घोषणा की है कि Apple अब AirTag पैकेजिंग पर एक चेतावनी देगा, जिसमें माता-पिता को सलाह दी जाती है कि वे इसकी कॉइन-सेल बैटरी को बच्चों से दूर रखें। CPSC ने बताया कि अगर बच्चे इसे निगल लेते है तो इससे उनको गंभीर नुकसान या मृत्यु हो सकती है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Advertisement

CPSC ने जारी की नोटिस

CPSC ने हाल ही में एक नोटिस जारी करके दावा किया है कि Apple ने रीज के कानून के तहत चेतावनी लेबल नियमों का उल्लंघन किया है। इस कानून के तहत बच्चों को उन्हें निगलने के जोखिम से बचाने के लिए बटन या कॉइन बैटरी वाले प्रोडक्ट पर सुरक्षा लेबल और परफॉर्मेंस स्टैंडर्ड लगाने की जरूरत है।

CPSC ने एक बयान में कहा कि Apple के AirTag ने AirTag की लिथियम कॉइन सेल बैटरी को सुरक्षित रखने के लिए परफॉर्मेंस स्टैंडर्ड को पूरा किया। हालांकि 19 मार्च, 2024 के बाद इम्पोर्ट की गई यूनिट पर रीज के कानून के हिसाब से बैटरी से जुड़े गंभीर जोखिम के बारे में जरूरी ऑन-प्रोडक्ट और ऑन-बॉक्स चेतावनियां नहीं थीं। अगर इन छोटी बैटरियों को बच्चों की पहुंच से दूर नहीं रखा जाता है, तो यह गंभीर परेशानी का कारण हो सकती है।

Advertisement

AirTag बैटरी पर चेतावनी

एपल ने अब AirTag बैटरी डिब्बे के अंदर एक वार्निंग सिंबल जोड़ा है और आवश्यक चेतावनियों के साथ इसकी पैकेजिंग को अपडेट किया है। Find My ऐप अब यूजर्स को AirTag बैटरी बदलते समय बटन और कॉइन सेल बैटरी के खतरों के बारे में भी चेतावनी देता है।

जानकारी मिली है कि Apple इस साल अपनी नेक्स्ट जनरेशन के AirTag 2 को लंबी रेंज के साथ लॉन्च कर सकता है। नया AirTag Apple की नेक्स्ट जनरेशन के अल्ट्रा वाइड बैंड चिप के साथ आएगा। बता दें कि चिप को पिछले साल iPhone 15 और Apple Watch Ultra 2 के पेश किया गया था।

यह भी पढ़ें - Amazon Sale में धड़ाम गिरे Smart Tv के दाम, मिलेगी सबसे सस्ती डील

Open in App
Advertisement
Tags :
AirtagApple AirTag
Advertisement
Advertisement