whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Apple के लैपटॉप से लेकर iPad पर सबसे बड़ी छूट! मिस मत कर देना ये खास सेल

Apple Back-to-School Sale Discount Offers: क्या आप भी इन दिनों Apple का लैपटॉप या टैबलेट लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एप्पल आपके लिए खास सेल लेकर आया है। चलिए इसके बारे में जानते हैं...
09:37 AM Jun 22, 2024 IST | Sameer Saini
apple के लैपटॉप से लेकर ipad पर सबसे बड़ी छूट  मिस मत कर देना ये खास सेल

Apple Discount Offers on iPad MacBook and AirPods Pro: एप्पल ने ऑफिशियल तौर पर स्टूडेंट्स, टीचर्स और पेरेंट्स के लिए सेल ऑफर्स की घोषणा कर दी है जो सितंबर तक लाइव रहेंगे। एलिजिबल कस्टमर्स Mac और iPad पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर्स का मजा ले सकते हैं। आप Apple वेबसाइट पर सेल से जुड़ी सभी डिटेल्स देख सकते हैं। वहीं, हमने भी आपके लिए सेल के दौरान मिल रहे कुछ खास ऑफर्स को शार्ट लिस्ट किया है। चलिए इसके बारे में जानते हैं...

MacBook पर जबरदस्त छूट

AirPods के साथ Mac खरीदने पर कंपनी इस वक्त ग्राहकों को 19,900 रुपये तक की छूट दे रही है। एलिजिबल कस्टमर्स iMac, MacBook Air और MacBook Pro पर जबरदस्त डिस्काउंट ले सकते हैं। ग्राहक इन Mac के अलावा AirPods 3, AirPods Pro 2 या AirPods Max खरीदकर 19,900 रुपये तक बचा सकते हैं। हालांकि, अगर आप AirPods 2, AirPods 3 या AirPods Pro 2 के साथ Mac Mini खरीदना चाहते हैं, तो डिस्काउंट थोड़ा कम हो जाएगा। ऐसे में ग्राहक सिर्फ 12,900 रुपये की फ्लैट छूट का लाभ ले सकते हैं।

Apple Back-to-School Sale Discount Offers

ये भी पढ़ें : Amazon सेल में OnePlus का 34 हजार वाला फोन मिल रहा है 20 हजार में

iPad भी मिल रहा है सस्ते में

अगर आप iPads, 11-इंच और 13-इंच iPad Pro के साथ M4 के साथ Apple Pencil Pro या Apple USB-C Pencil खरीद रहे हैं, तो आपको 11,900 रुपये की छूट मिल सकती है। वेबसाइट लिस्टिंग के अनुसार, M2 चिप और पेंसिल के साथ iPad Air 2 आपको 7,900 रुपये तक डिस्काउंट पर मिल सकता है। चलिए जानते हैं Apple Back To School Sale का मजा कौन ले सकता है...

Apple Back To School Sale Eligibility

कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार इस सेल का मजा सिर्फ वो ही लोग ले सकते हैं जो उच्च शिक्षा ले रहे हैं और किसी संसथान से जुड़े हैं, किसी भी एजुकेशनल इंस्टीटूशन के किसी भी लेवल पर टीचर और स्टाफ मेंबर इसका लाभ ले सकते हैं। जानकारी के अनुसार यह ऑफर अभी सिर्फ Newly एडमिटेड यूनिवर्सिटीज के स्टूडेंट्स पर लागू होता है। खरीदारी करते समय आपको स्टूडेंट आईडी और एडमिट कार्ड सबमिट करना होगा। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह इन ऑफर का लाभ ले सकते हैं।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो