Amazon फ्लिपकार्ट नहीं यहां चल रही है Apple Days Sale, सस्ते मिल रहे iPhone समेत कई प्रोडक्ट्स
Apple Days Sale 2024: एप्पल फैंस के लिए गुड न्यूज है क्योंकि भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर विजय सेल्स फिर से अपनी बड़ी Apple डेज सेल के साथ वापस आ गया है। बता दें कि ये सेल 16 मार्च को शुरू हुई थी जिसमें iPhones, MacBooks, iPads, Apple Watches, AirPods और Apple Care+ जैसे कई Apple प्रोडक्ट्स काफी सस्ते में मिल रहे हैं। आप ये सभी डील्स का मजा विजय सेल्स स्टोर्स पर जाकर भी ले सकते हैं।
यह सेल 24 मार्च को खत्म होगी। अगर आपके पास एचडीएफसी बैंक कार्ड है, तो आप कुछ प्रोडक्ट्स पर तो 5000 रुपये तक बचा सकते हैं। वहीं अगर आप विजय सेल्स के स्टोर से खरीदारी करते हैं, तो आपको एक्स्ट्रा 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल सकता है। आइये कुछ ऐसी ही बेहतरीन डील्स पर एक नजर डालते हैं।
iPhone 15
iPhone 15 की कीमत सेल के दौरान 70,490 रुपये हो गई है, जबकि iPhone 15 Plus की कीमत 79,820 रुपये से शुरू होती है। अगर आप खरीदारी के लिए एचडीएफसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड का यूज करते हैं, तो आपको इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। उदाहरण के लिए, iPhone 15 और iPhone 15 Plus पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
ये भी पढ़ें : Google I/O 2024: गूगल ला रहा गजब का फीचर! फोन स्विच-ऑफ हुआ तब भी कर सकेंगे ट्रैक
iPhone 15 Pro
Apple Days Sale के दौरान प्रो मॉडल्स पर भी डिस्काउंट मिल रहा है यहां तक कि 1TB स्टोरेज वाले iPhone 15 Pro की कीमत पहले 184,900 रुपये थी जो अब कम होकर 1,62,990 रुपये हो गई है। वहीं अगर आप एचडीएफसी बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड का यूज करते हैं, तो आपको 3,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा, जिससे इसकी कीमत कम होकर 159,990 रुपये हो जाती है। इसी तरह का डिस्काउंट अन्य मॉडल्स जैसे 512GB स्टोरेज वाले iPhone 15 Pro पर भी मिल रहा है।
Vijay Sales’ #Apple Days sale begins with offers on iPhones, iPads, MacBooks. pic.twitter.com/Rcj6i3kwec
— TechStory (@TechStoryin) March 16, 2024
iPad
सेल में iPad 9th Gen पर भी छूट मिल रही है जिससे इस iPad मॉडल की कीमत कम होकर 27,900 रुपये हो गई है, लेकिन एचडीएफसी क्रेडिट और डेबिट से तो एक्स्ट्रा 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है जिससे कीमत कम होकर 25,900 रुपये हो जाती है। वहीं iPad के 10th Gen की कीमत 36,430 रुपये से शुरू होती है, लेकिन बैंक ऑफर के बाद 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है जिससे अब आप इसे सिर्फ 33,430 रुपये में अपना बना सकते हैं।
MacBook
M3 चिप वाले मैकबुक एयर की कीमत 1,14,900 रुपये है, लेकिन बैंक ऑफर के बाद आप इस पर 5,000 रुपये की छूट ले सकते हैं, जिसके बाद इसकी कीमत कम होकर 1,09,900 रुपये हो जाती है। जबकि M1 चिप वाले मैकबुक एयर का प्राइस 79,900 रुपये हो गया है। इस मॉडल पर भी कंपनी 5,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है, जिससे इसकी कीमत कम होकर 74,900 रुपये हो जाती है।