whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Amazon-Flipkart नहीं यहां शुरू हुई Apple Days सेल, 1.5 लाख वाला iPhone भी मिलेगा सस्ते में

Apple Days Sale on Vijay Sales : Amazon-Flipkart नहीं बल्कि Vijay Sales पर Apple Days सेल शुरू हो गई है जहां आप सस्ते में आईफोन खरीद सकते हैं। रेगुलर iPhone 15 के साथ कई मॉडल्स पर धांसू डील्स मिल रही हैं। चलिए इसके बारे में जानें
09:34 AM Jun 09, 2024 IST | Sameer Saini
amazon flipkart नहीं यहां शुरू हुई apple days सेल  1 5 लाख वाला iphone भी मिलेगा सस्ते में

Apple Days Sale on Vijay Sales: क्या आप iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं? तो आपके लिए गुड न्यूज है, Apple Days सेल 8 जून से विजय सेल्स पर लाइव हो गई है। यह सेल 17 जून तक चलेगी। 10 दिनों तक चलने वाले इस इवेंट में Apple प्रोडक्ट्स पर कई तरह की डील्स देखने को मिल रही हैं, जो सभी 140 विजय सेल्स रिटेल आउटलेट्स और ऑनलाइन www.vijaysales.com पर उपलब्ध हैं। चलिए सभी ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं...

iPhone 15 Pro डील

iPhone 15 Pro 1TB मॉडल जिसकी कीमत 184,900 रुपये थी, अब 163,490 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। ICICI और SBI कार्ड से आप इस फोन पर एक्स्ट्रा 3,000 रुपये की छूट ले सकते हैं जिससे लास्ट प्राइस 160,490 रुपये हो जाता है। इसके अलावा, खरीदार इस खरीद पर 1226 लॉयल्टी पॉइंट भी अर्न कर सकते हैं।

iPhone 15 Pro 512GB

iPhone 15 Pro 512GB, जिसकी कीमत 164,900 रुपये है, अब 1,54,990 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। ICICI और SBI कार्ड से इस आईफोन पर भी आप 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ले सकते हैं, इसे 151,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। ग्राहकों को इसे खरीदने पर 1162 लॉयल्टी पॉइंट भी मिलेंगे।

iPhone 15 Pro

ये भी पढ़ें- Sasta Data Recharge! सिर्फ 108 रुपये में 60 दिनों तक खूब चलाएं इंटरनेट

iPhone 15 Pro 256GB

वहीं, iPhone 15 Pro 256GB, जिसकी कीमत पहले 144,900 रुपये थी, अब 135,990 रुपये में उपलब्ध है। ICICI और SBI कार्ड से इस आईफोन पर भी आप 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ले सकते हैं, इससे कीमत 132,990 रुपये हो जाती है। इस खरीद पर खरीदार 1020 लॉयल्टी पॉइंट अर्न कर सकते हैं।

iPhone 15 Pro 128GB

iPhone 15 Pro 128GB, जिसकी कीमत 134,900 रुपये थी, अब 126,990 रुपये में मिल रहा है। ICICI और SBI कार्ड से इस आईफोन पर भी आप 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ले सकते हैं, इसके बाद कीमत घटकर 123,990 रुपये रह गई है। इस खरीद पर ग्राहकों को 952 लॉयल्टी पॉइंट भी मिलेंगे।

iPhone 15 Pro Max 256GB

इसी तरह iPhone 15 Pro Max 256GB, जिसकी कीमत पहले 159,900 रुपये थी, अब 148,990 रुपये में उपलब्ध है। ICICI और SBI कार्ड से इस आईफोन पर भी आप 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ले सकते हैं, इससे कीमत कम होकर 145,990 रुपये हो जाती है। इस खरीद के साथ खरीदार 1117 लॉयल्टी पॉइंट अर्न कर सकते हैं।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो