न कुंडी खड़काना, न चाबी ले जाना...Apple करने वाला है कमाल, Face ID से खुलेगा घर का 'द्वार'
Apple Face ID-Enabled Smart Doorbell: इस साल सितंबर महीने में एप्पल ने अपनी नई आईफोन 16 सीरीज को पेश किया था। इसके बाद कंपनी ने नए मैकबुक और iPad पेश किए। अब कहा जा रहा है कि कंपनी जल्द ही होम सिक्योरिटी डिवाइस पेश करने की तैयारी कर रही है। दरअसल, कंपनी इन दिनों Face ID-इनेबल्ड स्मार्ट डोरबेल पर काम कर रही है। डिवाइस के 2025 में रिलीज होने की उम्मीद है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
Face ID से खुलेगा दरवाजा
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में मार्क गुरमन ने खुलासा किया है कि एप्पल एक नए स्मार्ट डोरबेल कैमरे पर काम कर रहा है जो आपके दरवाजे को अनलॉक करने के लिए फेस आईडी का इस्तेमाल करेगा। कहा जा रहा है कि ये डिवाइस हमारे घर में सेफ्टी डिवाइस के इस्तेमाल करने के तरीके को बदल सकता है। गुरमन के अनुसार, स्मार्ट डोरबेल iPhone पर फेस आईडी की तरह ही काम करेगी, जब यह आपको या अन्य लोगों को पहचान लेगी तो अपने आप दरवाजा अनलॉक कर देगी।
Apple is reportedly working on a smart doorbell with built-in Face ID ‼️
Would you buy an Apple doorbell?
Source: @markgurman pic.twitter.com/Qro2ikYzdG
— Apple Hub (@theapplehub) December 22, 2024
ये भी पढ़ें : Flipkart सेल में आधी कीमत पर मिल रहे हैं महंगे गीजर, देखें 3 बेस्ट ऑप्शंस
सिक्योर एन्क्लेव चिप की सुविधा
अन्य एप्पल डिवाइस की तरह, इसमें सिक्योर एन्क्लेव चिप की सुविधा होने की उम्मीद है। मार्क गुरमन का कहना है कि डोरबेल मौजूदा थर्ड-पार्टी होमकिट स्मार्ट लॉक के साथ कम्पेटिबल होगी। एप्पल लॉन्च के समय इसे और बेहतर करने के लिए किसी स्मार्ट लॉक मेकर के साथ कोलैबोरेशन कर सकता है।
Amazon के रिंग डोरबेल को देगा टक्कर
एप्पल का फेस आईडी से लैस डोरबेल सीधे Amazon के रिंग डोरबेल को टक्कर दे सकता है। वहीं, Apple के पास यूजर्स की प्राइवेसी को प्राथमिकता देने का एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है, जो इसे इस क्षेत्र में बढ़त दिला सकता है। डोरबेल कैमरा अभी भी शुरुआती टेस्टिंग फेज में है, जिसका मतलब है कि इसके रिलीज में अभी कुछ वक्त और लग सकता है। अगर ये सफल रहा तो यह डिवाइस Apple यूजर्स के लिए सुविधा और सुरक्षा का एक नया लेवल ला सकता है।