whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

iPhone 16 Plus का लॉन्च से पहले Price Leak, फीचर्स देखकर तो हो जाएंगे दीवाने

iPhone 16 Plus Price and Features: एप्पल जल्द ही iPhone 16 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है जिसके अब प्लस मॉडल का प्राइस लीक हो गया है। साथ ही फोन से जुड़ी कुछ खास जानकारी भी सामने आई है। चलिए इसके बारे में जानें
04:59 PM Jun 22, 2024 IST | Sameer Saini
iphone 16 plus का लॉन्च से पहले price leak  फीचर्स देखकर तो हो जाएंगे दीवाने

iPhone 16 Plus Price and Features: जून लगभग खत्म हो चुका है और iPhone 16 सीरीज के लॉन्च से बस कुछ महीने बाकी हैं, Apple हर बार की तरह इस बार भी सितंबर में अपनी लेटेस्ट सीरीज को पेश कर सकती है। जैसे-जैसे रिलीज की डेट पास आ रही है, अगले iPhone के बारे में एक के बाद एक लीक्स सामने आ रहे हैं। फोन के कई फीचर्स भी सामने आ गए हैं। खासकर iPhone 16 Plus को लेकर कई बड़े अपडेट सामने आए हैं। अगर आप भी नई सीरीज का वेट कर रहे हैं तो इन नए लीक्स के बारे में जरूर जान लें

iPhone 16 Plus के डिजाइन में बदलाव

लीक्स में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार iPhone 16 Plus में iPhone 15 Plus की तुलना में एक नया डिजाइन देखने को मिल सकता है। iPhone 13 के बाद से, वेनिला मॉडल में एक जैसा कैमरा डिजाइन मिल रहा है। हालांकि, इस बार डिजाइन में बदलाव से स्टेबल वीडियो कैप्चर करने में मदद मिलेगी, जो वर्तमान में iPhone 15 Pro मॉडल तक है। Apple iPhone 16 वेनिला मॉडल में पुराने वर्टिकल कैमरा लेआउट पर वापस आ सकता है।

iPhone 16 Plus

ये भी पढ़ें : Flipkart Sale: बड़ी स्क्रीन वाले IPhone के धड़ाम ग‍िरे Price, देखें शानदार डील

AI Features 

WWDC 2024 में भी कंपनी ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं जिससे पता चलता है कि Apple नए जनरेटिव AI फीचर Apple इंटेलिजेंस ला रहा है जो रेगुलर iPhone 15 और पुराने iPhone 14 मॉडल पर उपलब्ध नहीं होंगे। हालांकि, इसे iPhone 16 रेगुलर मॉडल में पेश किया जाएगा, क्योंकि नए फीचर काफी हैवी हैं इसके लिए कम से कम 8GB RAM का होना जरूरी है। जबकि iPhone 15 में सिर्फ 6GB RAM है इसलिए  भी कंपनी इन्हें पुराने मॉडल्स पर पेश नहीं करेगी।

iPhone 16 Plus की कीमत

iPhone 15 Plus को एप्पल ने पिछले साल भारत में 89,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया था। iPhone 16 Plus के भी इसी कीमत पर लॉन्च होने की उम्मीद है। जबकि Apple ने पिछली कुछ जनराशंस से लगातार कीमतें एक जैसी रखी हैं, कुछ रिपोर्ट नए मॉडलों के लिए 10,000 रुपये तक की कीमत में वृद्धि के भी संकेत दे रही हैं।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो