होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

iPhone 16 Pro सबसे पावरफुल फोन? कंटेंट क्रिएटर्स की बन सकता है पहली पसंद

Apple iPhone 16 Pro Review: क्या आप भी एप्पल का नया iPhone 16 Pro खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले ये फुल रिव्यू जरूर देख लें। फोन में क्या क्या खास है? चलिए विस्तार से जानें...
10:11 PM Dec 31, 2024 IST | Sameer Saini
Advertisement

Apple iPhone 16 Pro Review: एप्पल iPhone 16 सीरिज का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। इस सीरिज का iPhone 16 Pro इस साल का सबसे ताकतवर स्मार्टफोन है और इसके पीछे कई कारण हैं। हाल ही में हमने भी इस फोन को खरीदा है। इसके डिजाइन में भले ही बहुत ज्यादा नयापन न हो पर यह अब ज्यादा एडवांस्ड हो गया और इसका कैमरा एक्सपीरियंस भी पूरी तरह बदल गया है। कैमरा बटन दबाते ही जो फील आती है उसके तो क्या ही कहने। इस फोन को इस बार दमदार प्रोसेसर और एक नए एक्शन बटन के साथ पेश किया है। अगर आप iPhone 16 Pro खरीदने की सोच रहे हैं तो आइये जानते हैं कैसी है इसकी परफॉरमेंस...

Advertisement

डिजाइन

iPhone 16 Pro के फोन का फ्रेम एल्यूमीनियम का है। Natural Titanium कलर में यह बेहद प्रीमियम नज़र आता है। फोन में एक्शन बटन और नया कैमरा कंट्रोल बटन है। कैमरा कंट्रोल बटन पहली बार इसी फोन में दिया गया है जिसकी मदद से कैमरे को बहुत ही आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। इसे फोन के राईट साइड नीचे की तरफ दिया गया है और इससे आसानी से कैमरा को लॉन्च, जूम और इमेज को क्लिक किया जा सकता है। फोन लॉक होने पर भी आप इसका उपयोग कर सकते हैं। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए फोन को IP68 की रेटिंग मिली है तो यह पानी में आधे घंटे तक रह सकता है। फोन का कुल वजन 199 ग्राम है।

डिस्प्ले

Advertisement

iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का सुपर XDR OLED डिस्प्ले है जिसके साथ डायनेमिक आईलैंड भी है। इसके साथ Always-On display फीचर भी मिलता है। इतना ही नहीं डिस्प्ले 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ प्रो मोशन टेक्नोलॉजी मिलती है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है। डिस्प्ले 460 ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है। डिस्प्ले ब्राइट है और इसमें कलर्स भी काफी अच्छे मिलते हैं। इस फोन में वीडियो देखना या गेम खेलने में काफी मजा आएगा। तेज धूप में भी डिस्प्ले को लेकर कोई परेशानी नहीं होती है।

शानदार कैमरा एक्सपीरियंस  

नए iPhone 16 Pro के राइट साइट में दिए गये कैमरा कंट्रोल बटन से इसे कंट्रोल किया जा सकता है जो कि पावर बटन के ठीक नीचे है। दरअसल, यह बटन कैपेसिटिव टच के साथ आता है। कैमरा कंट्रोल बटन से जूम इन जूम आउट, एक्सपोजर एडजस्ट, कलर टोन, स्टाइल और डेप्थ कंट्रोल कर सकते हैं। इस बटन को टैप करने से कैमरा ओपन होगा और दूसरी बार बार लाइट प्रेस करने से कुछ ऑप्शन एनेबल होंगे।

इस फोन में ट्रिपल तीन रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें प्राइमरी लेंस 48MP का है और इसके साथ सेकेंड जेनरेशन सेंसर शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी है। दूसरा लेंस 12MP का टेलीफोटो टेट्रा प्रिज्म लेंस है और  तीसरा लेंस 48 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल वाला है।

ये भी पढ़ें : iPhone 16 Plus Review: क्या यह सच में वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन है? खरीदने से पहले खुद जानिए

इस फोन से फोटोग्राफी और वीडियो काफी बेहतर शूट किये जा सकते हैं। कैमरे से 4K Dolby Vision वीडियो रिकॉर्ड हो सकता है। इतना ही नहीं सिनेमैटिक वीडियो भी 4K मोड में रिकॉर्ड किया जा सकता है। इस फोन से  4K वीडियो 120fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं। वीडियो को सिर्फ कुछ क्लिक्स से ही शानदार स्लो मोशन शॉट्स बना सकते हैं।फोटोग्राफी के लिहाज से यह फ़ोन निराश होने का मौका नहीं देता।

5x तक फोटो हाई क्वालिटी में क्लिक कर सकते हैं और आपको काफी अच्छे शॉट्स मिलते हैं। लो लाइट में भी यह फोन निराश नहीं करता। इस फोन के साथ आप फिल्म, डॉक्यूमेंट्री या अपना कोई प्रोजेक्ट शूट कर सकते हैं और यकीन मानिए आपको काफी जबरदस्त रिजल्ट मिलेंगे।

परफॉरमेंस

इस फोन में ऑडियो मिक्स एक नया फीचर है जो वाकई बढ़िया है। यहां आप स्टैंडर्ड, इन फ्रेम, स्टूडियो और सिनेमैटिक सेलेक्ट कर सकते हैं। वीडियो की ऑडियो को एडिट करके आप नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकते हैं। iPhone 16 Pro में A18 Pro चिपसेट दिया गया है जो बहुत फास्ट है। iPhone 16 Pro का कैमरा जबरदस्त है। डिजाइन ठीक है और बैजेल काफी कम हो गये हैं जिसकी वजह से डिस्प्ले एरिया बढ़ गया है।

iOS 18 में कई काम के फीचर्स हैं। मल्टीटास्किंग के दौरान फोन न ही स्लो होता है और न हैंग होता है। इसकी बैटरी फुल चार्ज पर एक दिन आराम से निकाल देती है। iPhone 16 Pro एक शानदार स्मार्टफोन है जो परफॉरमेंस से लेकर कैमरे के मामले में अव्वल है और साल 2024 का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन साबित होता है।

Open in App
Advertisement
Tags :
AppleApple iPhone 16 series
Advertisement
Advertisement