whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Apple iPhone 16 में होंगे ये 5 बड़े अपग्रेड! भूल जाएंगे iPhone 15

Apple iPhone 16 Series Features: जैसे-जैसे iPhone 16 सीरीज का लॉन्च पास आ रहा है, लगातार फोन से जुड़े लीक्स भी ऑनलाइन सामने आ रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं इस बार कंपनी लेटेस्ट आईफोन को एक दो नहीं बल्कि 5 बड़े अपग्रेड देने की तैयारी कर रही है।
10:44 AM Mar 19, 2024 IST | Sameer Saini
apple iphone 16 में होंगे ये 5 बड़े अपग्रेड  भूल जाएंगे iphone 15

Apple iPhone 16 Series Features: पिछले साल सितंबर महीने में एप्पल ने iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया था। लोगों ने इस फोन को खूब पसंद किया लेकिन अब सभी की नजरें iPhone 16 सीरीज पर टिकी हुई हैं। हम जानते हैं कि आप भी ये जानने के लिए काफी एक्ससिटेड होंगे कि इस बार कंपनी क्या अपग्रेड करेगी। हालांकि इस नेक्स्ट GEN iPhone 16 के बारे में पहले ही कई लीक्स सामने आ चुके हैं, जो लेटेस्ट iPhones के संभावित अपग्रेड और फीचर्स के बारे में बताते हैं। आज हम आपको ऐसे ही 5 बड़े अपग्रेड के बारे में बताएंगे जो नए आईफोन में देखने को मिल सकते हैं...

Design

iPhone 16 सीरीज में सबसे बड़ा अपग्रेड इसका डिजाइन होगा। लीक हुए प्रोटोटाइप से पता चलता है कि Apple पिछले मॉडल में देखे गए कैमरा लेआउट से हटाने का प्लान कर रहा है। इसके अलावा कंपनी एक नए कैप्चर बटन को पेश करने की तैयारी कर रही है। जबकि एक्शन बटन, जिसे पहली बार iPhone 15 प्रो वेरिएंट में पेश किया गया था, इस बार सभी मॉडल्स में देखने को मिल सकता है।

Display

iPhone 16 में फिजिकल डिजाइन में बदलाव के साथ-साथ बड़े डिस्प्ले मिलने की भी बात कही जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक प्रो मॉडल्स के डिस्प्ले पहले से थोड़े बड़े होंगे। iPhone 16 Pro में 6.3-इंच की स्क्रीन और Pro Max वेरिएंट में 6.9-इंच की बड़ी डिस्प्ले मिल सकती है। साथ ही कंपनी OLED पेनल्स के लिए माइक्रो-लेंस तकनीक और पहले से बेहतर ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले देगी।

ये भी पढ़ें : Google I/O 2024: गूगल ला रहा गजब का फीचर! फोन स्विच-ऑफ हुआ तब भी कर सकेंगे ट्रैक

Processor और Connectivity

iPhone 16 लाइनअप में हमें A17 चिप देखने को मिल सकती है, जबकि प्रीमियम मॉडल्स के लिए कंपनी A17 प्रो चिपसेट पेश कर सकती है। ये नए प्रोसेसर फोन को ठंडा रखने के लिए बेहतर थर्मल और बैटरी को बढ़ाने में भी मदद करेंगे। इसके अलावा फोन में 5G कनेक्टिविटी में कंपनी और ज्यादा सुधार करेगी। साथ ही फोन वाई-फाई 7 Technique से भी लैस हो सकता है।

Camera और Battery

नए लीक्स iPhone लवर्स को खुश कर सकते हैं क्योंकि इस बार आईफोन में ज्यादा बेहतर मोबाइल फोटोग्राफी के लिए नए नए AI वाले  फीचर्स मिल सकते हैं। फोन में 48MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 5x ऑप्टिकल जूम टेट्रा प्रिज्म कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा फोन में बेहतर बैटरी लाइफ मिलने की उम्मीद है।

Software

iPhone 16 सीरीज iOS 18 के साथ पेश की जा सकती है, हालांकि इसकी पहली झलक हमें WWDC 2024 के दौरान देखने को मिल सकती है। कहा जा रहा है कि नया ऑपरेटिंग सिस्टम AI फीचर्स से लैस होगा। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की रिपोर्ट के मुताबिक, नए AI फीचर्स हमें एप्पल के सिरी में देखने को मिल सकते हैं।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो