whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

iPhone 17 Pro की लॉन्च डेट, कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ लीक, जानें नए मॉडल में क्या-क्या मिलेगा खास

iPhone 17 Pro Launch Date and Features: अगले साल एप्पल अपना iPhone 17 Pro पेश करेगा जिसके फीचर्स अभी से लीक हो गए हैं। डिवाइस की कीमत भी सामने आ गई है। चलिए इसके बारे में जानें...
11:11 AM Dec 01, 2024 IST | Sameer Saini
iphone 17 pro की लॉन्च डेट  कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ लीक  जानें नए मॉडल में क्या क्या मिलेगा खास

iPhone 17 Pro Launch Date and Features: एप्पल ने सितंबर में आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया था जिसके बाद अब iPhone 17 सीरीज से जुड़े लीक्स आने लगे हैं। वहीं, लीक्स में कहा जा रहा है कि iPhone 17 Pro में डिजाइन, परफॉर्मेंस और कैमरा फीचर्स में कुछ बड़े बदलाव होने की उम्मीद है। लीक्स से पता चलता है कि डिवाइस एल्युमिनियम फ्रेम और रीडिजाइन किए गए रियर पैनल के साथ आएगा। Apple के नए चिप और बढ़ी हुई मेमोरी के साथ इसके परफॉर्मेंस को अपग्रेड करने की भी उम्मीद है। iPhone 17 Pro में कुछ कैमरा अपग्रेड भी देखने को मिल सकते हैं। चलिए इसकी लॉन्च डेट, कीमत से लेकर सबकुछ जानते हैं...

Advertisement

iPhone 17 Pro डिजाइन और कलर

लेटेस्ट iPhone 17 Pro लीक्स से पता चलता है कि Apple पहले के मॉडल में इस्तेमाल किए गए टाइटेनियम मटेरियल से हटकर एल्युमिनियम फ्रेम वापस ला सकता है। कहा जा रहा है कि रियर पैनल एल्युमिनियम और ग्लास को मिलाएगा, जो एक नया लुक और फील देगा। एक रेक्टेंगुलर कैमरा बम्प की भी उम्मीद है, जो फोन को थोड़ा अलग लुक देगा। Apple iPhone 17 Pro के लिए कंपनी नए कलर ऑप्शन ला सकती है, जिसमें टाइटेनियम-थीम वाले शेड्स को हटा दिया जाएगा।

iPhone 17 Pro के स्पेसिफिकेशन

iPhone 17 Pro में Apple के A19 Pro चिप होने की उम्मीद है, जिसे TSMC की 3nm पर बनाया जाएगा। इस अपग्रेड से ओवरऑल परफॉर्मेंस और एनर्जी एफिशिएंसी में सुधार होने की उम्मीद है। इसके अलावा फोन में iPhone 16 Pro के 8GB से ज्यादा 12GB RAM शामिल हो सकती है, जो मल्टीटास्किंग और डिमांडिंग ऐप्स को ज्यादा आसानी से चलाने में मदद कर सकता है।

Advertisement

Image

Advertisement

iPhone 17 Pro कैमरा अपग्रेड

iPhone 17 Pro में iPhone 16 Pro में मिलने वाले 12MP सेंसर की जगह 48MP टेलीफोटो लेंस होने की उम्मीद है। फ्रंट कैमरे के लिए, Apple 24MP सेंसर पेश कर सकता है, जो सेल्फी और वीडियो कॉल की क्वालिटी को बेहतर करेगा।

iPhone 17 Pro लॉन्च डेट

iPhone 17 Pro के सितंबर 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है, रिपोर्ट्स के अनुसार इसे Apple के शेड्यूल के अनुसार महीने के दूसरे हफ्ते में रिलीज किए जाने की उम्मीद है।

iPhone 17 Pro की कीमत

iPhone 17 Pro की कीमत iPhone 16 Pro जितनी ही रहने की उम्मीद है। अमेरिका में इसकी शुरुआती कीमत 1,099 डॉलर हो सकती है। भारत में इसकी कीमत 1,19,000 रुपये से शुरू हो सकती है, जबकि दुबई में इसकी कीमत AED 4,299 से शुरू होगी। हालांकि ये लीक्स सिर्फ iPhone 17 Pro में क्या-क्या हो सकता है, इसकी एक झलक देते हैं, लेकिन Apple ने कोई डिटेल नहीं दी है।

ये भी पढ़ें : Black Friday सेल की 6 सबसे बड़ी डील्स, iPhone 16 से लेकर गेमिंग कंसोल और Earbuds पर छूट!

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो