whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

पति करता था Sex Worker से बात, Apple ने कर दिया पर्दाफाश; जानें किस फीचर ने लगाई लंका

अगर आप भी एप्पल के दीवाने हैं तो ये खबर जरूर जान लें, नहीं तो आपका तलाक भी हो सकता है। आप भी सोच रहे होंगे भला एप्पल डिवाइस से तलाक कैसे हो सकता है? दरअसल इंग्लैंड से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जान कर आपके भी होश उड़ जाएंगे। चलिए इसके बारे में जानें
08:57 AM Jun 15, 2024 IST | Sameer Saini
पति करता था sex worker से बात  apple ने कर दिया पर्दाफाश  जानें किस फीचर ने लगाई लंका

Apple iPhone Feature: टेक्नोलॉजी आज इतनी एडवांस हो गई है कि इससे अब घंटों के काम मिनटों में हो जाते हैं। AI फीचर्स तो इसे नेक्स्ट लेवल पर ले गए हैं। यहां तक कि कुछ फीचर्स तो ऐसे हैं कि जिसका यूज करके आपको बार-बार अपना फोन देखने की भी जरूरत नहीं है। आप जिस डिवाइस पर चाहें वहां से अपने फोन को कंट्रोल कर सकते हैं और इसमें एप्पल सबसे बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए जाना जाता है।

दरअसल एप्पल में आपको कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं जिसकी मदद से आप अपने iPhone को सीधे iPad या iMac से कंट्रोल कर सकते हैं। यही नहीं आप फोन के सभी मैसेज और कॉल भी अपने दूसरे एप्पल डिवाइस पर देख और उनका जवाब भी दे सकते हैं, लेकिन ये फीचर जितना यूजफुल है उतना ही खतरनाक भी, क्योंकि अगर आपका एक डिवाइस भी गलत हाथों में चला गया तो आपको बड़ी मुश्किल में डाल सकता है।

मुश्किल में पड़ा शख्स

हाल ही में इंग्लैंड से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें इस मैसेज सिंक फीचर ने शख्स को बड़ी मुश्किल में डाल दिया। दरअसल शख्स ने अपने iMessage को अपने iMac से सिंक किया हुआ था और वह रोजाना सेक्स वर्कर्स को मैसेज भेजता था। उसे इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि उसके मैसेज कोई और भी दूसरे डिवाइस पर पढ़ सकता है।

Apple iPhone Feature

ये भी पढ़ें : iPhone यूजर्स के लिए बुरी खबर! सिर्फ इन मॉडल्स को मिलेगा IOS 18 का अपडेट; देखें लिस्ट

हो गया तलाक...

घर में लगे iMac पर शख्स के सारे मैसेज सिंक हो रहे थे जिसे उसकी पत्नी पढ़ रही थी। यही नहीं शख्स बात करने के बाद मैसेज को डिलीट भी कर देता था। जब पत्नी को इसके बारे में पता चला तो उसने एक महीने के अंदर ही तलाक के लिए अर्जी दायर कर दी। शख्स यहीं नहीं रुका अपनी गलती मानने की जगह उसने इसका जिम्मेदार एप्पल को ठहराया है।

अब Apple पर केस करेगा शख्स

अब शख्स ने Apple पर 5 मिलियन पाउंड का मुकदमा करने की भी प्लानिंग कर ली है। शख्स का कहना है कि वह अब इस केस से तलाक और कोर्ट में खर्च हुए पैसों को वसूल करेगा। हालांकि Apple ने अभी तक इसका कोई जवाब नहीं दिया है।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो