whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

iPhone पर स्कैमर्स का यह मैसेज कर सकता है बर्बाद! पासवर्ड रिसेट स्कैम अटैक से कैसे बचें?

iPhone Password Reset Scam: आजकल iPhone का इस्तेमाल करने वाले लोगों पर खतरा मंडरा रहा है क्योंकि आजकल एक नया स्कैम काफी चल रहा है। अगर आप भी आईओएस यूजर हैं और आपके पास पासवर्ड रिसेट का नोटिफिकेशन आ रहा है तो स्कैम का शिकार हो सकते हैं। जानें क्या है यह स्कैम और इससे कैसे बचा जा सकता है?
08:51 PM Apr 25, 2024 IST | Prerna Joshi
iphone पर स्कैमर्स का यह मैसेज कर सकता है बर्बाद  पासवर्ड रिसेट स्कैम अटैक से कैसे बचें
Apple iPhone Password Reset Scam

Apple iPhone Password Reset Scam: अगर आपके पास भी iPhone है तो यूजर्स के लिए अलर्ट जारी किया है। एपल ने 'पासवर्ड रिसेट अटैक' या 'MFA bombing' को लेकर यह सिक्योरिटी अलर्ट दिया है। आजकल आइओएस को लेकर एक स्कैम काफी ज्यादा फैल रहा है जिसमें एपल डिवाइस यूजर्स अपने डिवाइस में पासवर्ड रिसेट से जुड़े मल्टीपल नोटिफिकेशन रिसीव कर रहे हैं। इन्हें यूजर्स का डेटा चुराने के लिए डिजाइन किया गया है। जानें इस अटैक से कैसे बचा जा सकता है?

Advertisement

iPhone पासवर्ड रिसेट स्कैम क्या है?

इस स्कैम में यूजर्स को Apple ID पासवर्ड रीसेट करने के एक या उससे ज्यादा प्रॉम्प्ट रिसीव हो रहे हैं। यह दिखने में आईओएस के यूजर इंटरफेस जैसे ही होते हैं। इस वजह से लोग स्कैमर्स की ट्रिक में फंसकर अपने लॉगइन आईडी और पासवर्ड जैसी डिटेल्स शेयर कर देते हैं। आपको बता दें कि Apple द्वारा इस स्कैम को लेकर मार्च के आखिर में अपडेट रिलीज किया जा चुका है। हालांकि, अभी भी कई सारे यूजर्स इस स्कैम का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में सलाह दी जाती है कि यूजर्स को अपने आईफोन में लेटेस्ट आईओएस अपडेट इंस्टॉल कर लेना चाहिए।

पासवर्ड रिसेट स्कैम अटैक से कैसे बचें?

  • अगर आपके पास पासवर्ड रिसेट रिक्वेस्ट आती है तो नोटिफिकेशन में 'Don't Allow' पर ही क्लिक करें। कई बार स्कैमर्स मल्टीपल प्रॉम्प्ट भी भेज सकता है लेकिन अकाउंट की सेफ्टी के लिए लगातार इसे रिफ्यूज करते रहें।
  • Apple Support से आने वाली कॉल से बचकर रहें। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार अटैकर्स ऑफिशियल दिखने वाले एपल नंबर से कॉल करके यूजर्स से उनकी पर्सनल इन्फॉर्मेशन पता लगा लेते हैं। सलाह दी जाती है कि कॉल पर किसी के साथ भी अपनी डिटेल्स शेयर न करें।
  • इस स्कैम से अपनी Apple ID को सिक्योर रखने के लिए आईडी से लिंक फोन नंबर हटा दें। इस तरह स्कैम करने वालों के अटैक से बचा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: WhatsApp Privacy होगी और भी मजबूत! इन यूजर्स के लिए जारी हुआ कमाल का फीचर

Advertisement

Advertisement
Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो