whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Apple का लैपटॉप हुआ 20 हजार रुपये सस्ता, अभी खरीदना सही या नहीं?

Apple MacBook Air M3 Price Drop: नया लैपटॉप खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए ई-कॉमर्स दिग्गज कमाल का ऑफर लाया है। MacBook Air M3 इस वक्त सबसे कम कीमत पर मिल रहा है। चलिए जानें डील...
10:11 AM Dec 14, 2024 IST | Sameer Saini
apple का लैपटॉप हुआ 20 हजार रुपये सस्ता  अभी खरीदना सही या नहीं

Apple MacBook Air M3 Price Drop: क्या आप भी नया लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। 8GB रैम वाला MacBook Air M3 फिलहाल भारत में अपनी सबसे कम कीमत पर बिक रहा है। ई-कॉमर्स दिग्गज 8GB रैम मॉडल का स्टॉक खत्म करने के लिए खास डिस्काउंट दे रहा है, क्योंकि Apple ने नए वर्जन की शुरुआत 16GB RAM वेरिएंट से की है और इसी के चलते पुराने मॉडल को डिस्कंटीन्यू कर दिया है। विजय सेल्स इस मॉडल को सिर्फ 94,499 रुपये में खरीदने का मौका दे रहा है, जो इसकी लॉन्च प्राइस 1,14,900 रुपये से काफी कम है। इसका मतलब है कि आपको लैपटॉप पर 20,401 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है।

Advertisement

मिल रहा खास बैंक ऑफर

इसके अलावा, ICICI और SBI जैसे चुनिंदा बैंक कार्ड पर EMI ट्रांजेक्शन पर 5,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट भी मिल रही है, जो कीमत को और कम कर देती है। यह ऑफर मिडनाइट कलर वेरिएंट पर दिख रहा है। रिलायंस डिजिटल भी इसी मॉडल को 98,606 रुपये में बेच रहा है, जो विजय सेल्स से थोड़ा ज्यादा है, लेकिन फिर भी लॉन्च प्राइस से देखें तो ये कीमत काफी कम है।

परफॉर्मेंस में बड़े अपग्रेड

हालांकि इस वक्त MacBook Air M2 पर भी छूट मिल रही है, लेकिन M3 मॉडल एक बेहतर ऑप्शन है, खासकर जब आपको MacBook Air M1 से अपग्रेड करना हो। यह M3 चिप की बदौलत परफॉर्मेंस में बड़े अपग्रेड लाता है। मैकबुक अपनी लंबे समय तक चलने वाली बेहतरीन बैटरी लाइफ के लिए जाने जाते हैं। एयर मॉडल बेहतरीन फोटो एडिटिंग कैपेबिलिटीज, स्मूथ जनरल परफॉर्मेंस, अट्रैक्टिव डिस्प्ले, ठोस बैटरी लाइफ और पतला, हल्का डिजाइन ऑफर करते हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें : WhatsApp वीडियो कॉलिंग में बड़ा बदलाव! इंस्टाग्राम वाला मिलेगा मजा, जानें कैसे

Advertisement

अभी खरीदना सही या नहीं?

M1 की तुलना में, M3 चिप वाला 2024 मैकबुक एयर फास्ट प्रोसेसिंग स्पीड, बेहतर मल्टीटास्किंग और बेहतर मशीन लर्निंग ऑफर करता है। 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ, यह उन प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट है, जिन्हें एक ऐसा लैपटॉप चाहिए जो बार-बार चार्ज किए बिना लगभग एक दिन तक चले। M3 मॉडल में आपको एक खास सुविधा भी मिलती है, ये लैपटॉप ड्यूल डिस्प्ले को भी सपोर्ट करता है। ये एक ऐसी सुविधा जो मल्टीटास्कर्स के लिए काफी यूजफुल है।

मैकबुक एयर M3 में Apple का सिग्नेचर हल्का और स्मूथ डिजाइन मिलता है, जो इसे परफॉर्मेंस से समझौता किए बिना ज्यादा पोर्टेबल बनाता है। 24GB तक रैम और वाई-फाई 6E सपोर्ट के साथ, मैकबुक एयर M3 आने वाले कुछ सालों में आपको बेस्ट परफॉर्मेंस दे सकता है। आप कम से कम 6 सालों तक स्टेबल परफॉर्मेंस और सॉफ़्टवेयर सपोर्ट की उम्मीद कर सकते हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो