whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Windows Laptop के दाम में मिल रहे हैं Apple के 5 लैपटॉप, हाथ से जाने न दें मौका!

Apple MacBook Air Deals : अगर आप नया Windows लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं तो जरा रुकिए। Apple के 5 लैपटॉप भी काफी सस्ते में मिल रहे हैं। चलिए इनके बारे में जानें...
04:22 PM Dec 31, 2024 IST | Sameer Saini
windows laptop के दाम में मिल रहे हैं apple के 5 लैपटॉप  हाथ से जाने न दें मौका

MacBook Air M3 Price Cut: इन दिनों भारत में मैकबुक एयर की कीमतें अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई हैं। ये ऑफर विजय सेल्स पर देखने को मिल रहे हैं। दरअसल प्लेटफॉर्म पर एप्पल डेज सेल जारी है जिसमें ये खास ऑफर्स मिल रहे हैं। वैसे तो iPhone 16 सीरीज भी डिस्काउंट कीमत पर उपलब्ध है, लेकिन आज हम मैकबुक एयर डील्स के बारे में आपको बताएंगे। अगर आप Windows Laptop खरीदने की सोच रहे हैं तो उसकी जगह एक पावरफुल मैकबुक प्रो खरीद सकते हैं। चलिए कुछ बेस्ट डील्स पर एक नजर डालते हैं...

Advertisement

MacBook Air M3 की कीमत

मैकबुक एयर M3 मॉडल अब विजय सेल्स पर सिर्फ 1,03,390 रुपये में उपलब्ध है। यह कीमत 16GB RAM + 256GB SSD वैरिएंट के लिए है, जिसमें 13.6 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इस मॉडल को कंपनी ने 1,14,900 रुपये में लॉन्च किया था, जिसका मतलब है कि आप इस लैपटॉप पर 11,510 रुपये की फ्लैट छूट ले सकते हैं। इसके अलावा, SBI और ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 10,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट मिल रही है, जिससे कीमत और कम होकर 93,390 रुपये हो जाती है।

MacBook Air M2 की कीमत

सेल में 13.6 इंच डिस्प्ले वाले MacBook Air M2 मॉडल जिसमें 8GB RAM + 512GB SSD मिलती है इसकी कीमत 95,500 रुपये हो गई है और 16GB RAM + 256GB SSD वैरिएंट की कीमत 89,890 रुपये हो गई है। विजय सेल्स इन मॉडल्स पर 10,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट भी दे रहा है, जिससे डील और भी शानदार हो गई है। इस लैपटॉप को आप Windows Laptop के दाम में अपना बना सकते हैं।

Advertisement

MacBook Air M1 की कीमत

कम बजट वाले खरीदारों के लिए, पुराना M1 मॉडल भी कम कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। हालांकि बेहतर परफॉर्मेंस के लिए M2 वर्जन को चुनने की सलाह दी जाती है, क्योंकि M1 थोड़ा पुराना हो गया है। 8GB RAM + 256GB SSD वाला MacBook Air M1 विजय सेल्स पर सिर्फ 68,890 रुपये में मिल रहा है। हालांकि ये लैपटॉप आज भी पावरफुल Windows लैपटॉप को टक्कर दे सकता है।

Advertisement

ये भी पढ़ें : 2024 के सबसे बेकार फोन, खफा-खफा नजर आए यूजर्स; लिस्ट में कहीं आपका फोन तो नहीं?

Macbook Pro पर छूट

अगर आप मैकबुक प्रो खरीदने की सोच रहे हैं, तो 16GB रैम और 512GB SSD वाले 14-इंच मॉडल की कीमत 1,52,900 रुपये है, जो इसके लॉन्च प्राइस 1,69,900 रुपये से कम है जिससे आप इस लैपटॉप पर 17,000 रुपये की छूट ले सकते हैं। ICICI और SBI बैंक कार्ड पर 5,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट मिल रही है, जिससे इसकी कीमत 1,47,900 रुपये रह जाती है।

Macbook Pro With M4 Pro Chip

M4 प्रो चिप के साथ आने वाला मैकबुक प्रो 1,79,900 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस मॉडल को भारत में 1,99,900 रुपये में लॉन्च किया गया था, जो ऑफिशियल Apple स्टोर पर लिस्टेड है, विजय सेल्स पर इस वक्त 20,000 रुपये की बड़ी छूट के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो