होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

9 सितंबर के बाद नहीं मिलेंगे ये Apple के प्रोडक्ट्स, जानिए क्या है वजह

Apple Product Discontinuation: एप्पल 9 सितंबर को अपने नए iPhones, iPads और Apple Watches लॉन्च करने वाला है। इस इवेंट के बाद पुराने मॉडल्स जैसे iPhone 12, iPad 9th जेनरेशन और Apple Watch Series 7 बंद हो सकते हैं। जानें किस तरह ये बदलाव आपके लिए इम्पोर्टेन्ट हो सकते हैं।
06:02 PM Sep 03, 2024 IST | Devansh Shankhdhar
Advertisement

Apple Product Discontinuation: एप्पल हर साल सितंबर में एक बड़ा इवेंट करता है, जिसमें कंपनी अपने नए प्रोडक्ट की Announcement करती है। इस साल भी 9 सितंबर को एप्पल का एक इम्पोर्टेन्ट इवेंट होने जा रहा है, जिसमें नए iPhones 16, iPads और Apple Watches पेश किए जा सकते हैं। जैसे ही एप्पल नए मॉडल्स लॉन्च करता है, पुराने मॉडल्स को बंद करने की पॉसिबिलिटी रहती है। इस बार भी ऐसा ही हो सकता है। नए प्रोडक्ट्स के आने के बाद, कंपनी अपने पुराने iPhones, iPads और Apple Watches को बंद कर सकती है।

Advertisement

अगर आपके पास iPhone 12, iPad 9th जेनरेशन या Apple Watch Series 7 जैसे पुराने मॉडल्स हैं, तो आपको जल्द ही एप्पल की तरफ से कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जानिए इस इवेंट के बाद कौन-कौन से मॉडल्स बंद हो सकते हैं और इसका आपके लिए क्या मतलब हो सकता है।

यह भी पढ़े: Whatsapp चलाने वालों के मजे! नहीं करना पड़ेगा स्क्रॉल; मिनटों में चैट ढूंढ देगा ये फीचर

कौन-कौन से डिवाइसेस हो सकते हैं बंद?

एप्पल हर साल अपने पुराने मॉडल्स को बंद करता है ताकि वह अपने नए प्रोडक्ट्स पर अच्छे से ध्यान दे सके। इस बार, जिन डिवाइसेस को बंद किए जाने की संभावना है, उनमें शामिल हो सकते हैं:

Advertisement

iPhone 12: नए iPhones के आने के बाद एप्पल पुराने मॉडल्स को डिस्कंटिन्यू करता है। iPhone 12 इस लिस्ट में सबसे ऊपर हो सकता है।

iPhone 13 मिनी: मिनी मॉडल्स की डिमांड कम होने के कारण यह भी बंद हो सकता है।

iPad 9th जेनरेशन: नए iPads के आने से एप्पल अपने पुराने iPad मॉडल्स को बंद कर सकता है।

Apple Watch Series 7: नए Apple Watch सीरीज 9 के आने के बाद, एप्पल पुरानी वॉच सीरीज को हटा सकता है।

यह भी पढ़े: विश्वास नहीं होता! Realme कंपनी के इन दोनों फोन ने तो मचा दिए मार्किट में बवाल, जानें कौनसा है ज्यादा बेहतर

क्यों बंद होते हैं पुराने मॉडल्स?

एप्पल पुराने मॉडल्स को इसलिए बंद करता है ताकि वह अपने नए प्रोडक्ट्स और उनकी टेक्नोलॉजी पर फोकस कर सके। नए मॉडल्स में बेहतर फीचर्स, नई टेक्नोलॉजी और ज्यादा फास्ट प्रोसेसर होते हैं। पुराने डिवाइसेस को बनाए रखना मुश्किल होता है, क्योंकि उनके लिए सपोर्ट और पार्ट्स की Availability समय के साथ कम हो जाती है।

यूजर्स को क्या करना चाहिए?

अगर आप उन लोगों में से हैं जिनके पास ये पुराने मॉडल्स हैं, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। एप्पल अक्सर अपने पुराने मॉडल्स के लिए भी सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करता रहता है। लेकिन अगर आप नया डिवाइस लेने की सोच रहे हैं, तो यह सही समय हो सकता है, क्योंकि सितंबर में नए मॉडल्स के आने से पुराने मॉडल्स की कीमतें कम हो सकती हैं।

एप्पल का 9 सितंबर का इवेंट टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बड़ा मोमेंट होता है। इस इवेंट में नए प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग के साथ-साथ कुछ पुराने डिवाइसेस को बंद किया जा सकता है। अगर आपके पास कोई पुराना iPhone, iPad या Apple Watch है, तो आपको जल्द ही नए मॉडल्स के बारे में अपडेट मिल जाएगा।

Open in App
Advertisement
Tags :
Apple iPad 9th generationApple Product DiscontinuationApple Watch Series 7iphone 12iPhone 13 mini
Advertisement
Advertisement