Apple फंस गया मुश्किल में... Siri ने सुन ली प्राइवेट बातें, अब देगा 814 करोड़ रुपये मुआवजा
Apple Siri Privacy Breach Case: अगर आप भी एप्पल iPhone या iPad इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं...एप्पल आपकी सभी बातें सुन रहा है। हे Siri गाने चला दो, मैसेज भेज दो, कॉल कर दो तक तो ठीक था लेकिन हर वक्त सभी बातें सुनना प्राइवेसी के लिए बड़ा खतरा है। आज से पांच साल पहले एप्पल पर कुछ लोगों ने मिल कर केस फाइल किया था, जिसमें बताया गया था कि एप्पल बिना परमिशन के यूजर्स की सभी बातें रिकॉर्ड कर रहा है।
ये एक क्लास ऐक्शन लॉसूट था और अब कंपनी इसे सेटल करने के लिए 95 मिलियन अमेरिकी डॉलर्स यानी 814 करोड़ रुपये देने को राजी हो गई है। वहीं, दूसरी तरफ समझौते पर सहमति जताते हुए एप्पल ने किसी भी तरह के गलत काम से इनकार किया। हालांकि, अगर मुकदमा आगे बढ़ता और Apple हार जाता, तो टेक दिग्गज को हर्जाने के तौर पर $1.5 बिलियन का भुगतान करना पड़ता।
कंपनी पर लगे थे ये आरोप?
द गार्डियन ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि एप्पल के कॉन्ट्रैक्टर्स ने Siri पर Quality Assurance Testing करते टाइम यूजर्स की प्राइवेट बातें सुन ली। इन रिकॉर्डिंग में यूजर्स अलग-अलग मामलों पर चर्चा कर रहे थे, जिन्हें अनजाने में Siri एक्टिव किए जाने के कारण गलती से कैप्चर कर लिया गया था।
रिकॉर्डिंग में से कुछ इंटिमेट मोमेंट्स रिकॉर्ड हुए थे। रिपोर्ट में बताया गया है कि कॉन्ट्रैक्टर्स ने हर दिन 1,000 रिकॉर्डिंग सुनी हैं। इन खुलासों के बाद कुछ यूजर्स ने Apple के खिलाफ एक सामूहिक मुकदमा दायर किया, जिसमें तकनीकी दिग्गज पर यूजर्स द्वारा "हे, सिरी" कहे बिना प्राइवेट बातों को सुनने और रिकॉर्ड करने का आरोप लगाया गया।
ये भी पढ़ें : Samsung S25 सीरीज के लॉन्च से पहले सस्ते हुए ये 3 फोन, Flipkart Sale में खरीदने का आखिरी मौका!
Advertisers के साथ शेयर किया डेटा
मुकदमे में Apple पर Advertisers के साथ इन रिकॉर्डिंग को शेयर करने का भी आरोप लगाया गया, जिन्होंने विज्ञापनों के साथ यूजर्स को टारगेट करने के लिए कीवर्ड के लिए बातचीत का एनालिसिस किया। एक शख्स ने बताया कि निजी बातचीत के दौरान उनका उल्लेख करने के बाद उन्हें एयर जॉर्डन स्नीकर्स और ऑलिव गार्डन के लिए प्रोडक्ट एडवरटाइजिंग दिखाए गए। दूसरे ने दावा किया कि उन्हें डॉक्टर के साथ बातचीत की थी जिसके बाद उन्हें एक स्पेसिफिक सर्जिकल ट्रीटमेंट का ऐड फोन पर दिखाई दिया।