Apple ने WWDC 2024 की तारीखों का किया ऐलान, AI-Powered iOS के साथ आ रहा इतना कुछ
Apple WWDC 2024 Date: एप्पल ने अमेरिका में अगले WWDC 2024 (Worldwide Developers Conference) की डेट्स कंफर्म कर दी हैं और जैसा कि उम्मीद जताई जा रही थी, इस बार भी इवेंट जून में होगा। WWDC 2024 की शुरुआत इस बार 10 जून से होगी जो 14 जून, 2024 तक जारी रहेगा। कंपनी ने इवेंट के टीजर के साथ एक अनोखा टैगलाइन भी शेयर किया है, जिसे कई लोग AI से जोड़ कर देख रहे हैं। कंपनी 10 जून को एप्पल पार्क परिसर, क्यूपर्टिनो, कैलिफ़ोर्निया में डेवलपर्स और स्टूडेंट्स के लिए एक ऑफलाइन प्रोग्राम भी आयोजित करेगी। आइए जानते हैं इस बार इवेंट में क्या कुछ रहेगा खास...
Apple WWDC 2024 में क्या कुछ रहेगा खास
Apple WWDC 2024 में नए iOS 18, iPadOS 18, watchOS अपडेट और macOS का नया वर्जन पेश करेगा। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि ये पहली बार होगा जब Apple भी दुनिया के सामने AI के बारे में बात करेगा। ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी GenAI फीचर्स पर काम कर रही है जिसे नए iPhone 16 मॉडल के साथ सबसे पहले रोल आउट किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : E-Challan Scam: चालान कटने का आया है मैसेज तो हो जाएं सावधान! बैंक खाता हो सकता है खाली
Apple iOS 18 में होंगे बड़े बदलाव
कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि Apple iOS 18 में कई बड़े बदलाव होंगे, जो एप्पल के इतिहास का सबसे बड़ा अपग्रेड होगा, जिसमें होम स्क्रीन को कस्टमाइज करने के ऑप्शन से लेकर सिरी को एक नए अवतार में पेश करने की तैयारी है।
Apple Announces WWDC 2024 Event for June 10 to 14 https://t.co/er9So8lDUs pic.twitter.com/CqR3xiyyF7
— MacRumors.com (@MacRumors) March 26, 2024
Apple का AI कैसे होगा अलग?
हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि Apple का AI OpenAI, Google और अन्य टेक दिग्गजों से कैसे अलग होगा। इसके अलावा, कंपनी विजनओएस 2.0 वर्जन विजन प्रो हेडसेट पर पेश करेगी जिसमें हमें AI फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। Apple WWDC 2024 को आप Apple के YouTube चैनल के जरिए से लाइव देख सकते हैं।
iPhone 16 Pro में मिलेंगे AI फीचर्स
लीक रिपोर्ट के मुताबक, iPhone 16 Pro में Baidu का AI चैटबॉट देखने को मिल सकता है। OS में भी कंपनी इस बार AI फीचर्स को रोल आउट करेगी। इस बार लेटेस्ट 16 सीरीज में A18 प्रो Bionic चिपसेट देखने को मिलेगा जो AI फीचर को सपोर्ट करेगा। इस चिपसेट को नॉर्मल और कॉम्प्लेक्स टास्क आसानी से हेंडल करने के लिए डिजाइन किया जाएगा।