whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

BT Speaker: केवल 1299 रुपये का है खास स्पीकर, टॉप साउंड क्वालिटी के साथ मिलता है इन-बिल्ट माइक

BT Speaker: अगर आप अच्छी क्वालिटी वाला स्पीकर चाहते हैं तो हम आपके लिए Blaupunkt Atomik Grab  स्पीकर लाए हैं, जिसकी कीमत 1299 रुपये है।
12:15 AM Oct 18, 2024 IST | News24 हिंदी
bt speaker  केवल 1299 रुपये का है खास स्पीकर  टॉप साउंड क्वालिटी के साथ मिलता है इन बिल्ट माइक
Speaker

Blaupunkt Atomik Grab speaker: जानी मानी कंपनी Blaupunkt ने एक ऐसा स्पीकर लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1299 रुपये है। इस डिवाइस को बजट फ्रेंडली बनाया गया है, ताकि आप कम कीमत में अच्छी साउंड क्वालिटी का आनंद उठा सकें। ये कंपनी का लेटेस्ट पोर्टेबल स्पीकर है। इस कॉम्पैक्ट स्पीकर में एक हैंडल दिया गया है, जो इसे ज्यादा पोर्टेबल और स्टाइलिश बनाता है। भले ही इसकी कीमत बहुत कम है, लेकिन इस डिवाइस के साथ आप  बेहतरीन एक्सपीरियंस ले सकते हैं।

Advertisement

Atomik Grab में आपको डायनामिक RGB लाइट दी गई हैं । इसके अलावा इसमें दो हाई-आउटपुट प्रीमियम ड्राइवर और एक सॉलिड पैसिव रेडिएटर भी मिलता है। यह 20 वाट का ऑडियो आउटपुट देता है, जो इसे इस प्राइस रेंज का बेस्ट स्पीकर बनाता है। यहां हम इस डिवाइस के बारे में जानेंगे।

कितनी है कीमत ?

जैसा कि हम जानते हैं कि कंपनी इस डिवाइस को बजट फ्रेंडली बनाया है। ऐसे में इसकी कीमत 1299 रुपये तय की गई है। इसे आप अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर आसानी से खरीद सकते हैं। बता दें कि इस डिवाइस में बहुत से खास फीचर्स दिए गए है। इसमें आपको 2000 mAh की बैटरी मिलती है, जो आपको 10 घंटे का प्ले टाइम मिलता है।

Advertisement

Speaker

Speaker

Advertisement

यह भी पढ़ें - Smartphone under 15K: 6000mAh की बडी बैटरी के साथ आते हैं ये 3 दमदार 5G फोन, कीमत 15000 रुपये से कम

मिलते हैं कई खास फीचर्स

इस डिवाइस में आपको कनेक्टिविटी के लिए  ब्लूटूथ, USB पोर्ट, TF कार्ड स्लॉट और ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) तकनीक मिलती है,जिसके इस डिवाइस को आसानी से फोन या अन्य गैजेट्स से कनेक्ट कर सकते हैं। ये स्पीकर स्प्लैश प्रूफ और डस्टप्रूफ है, जो इसे ज्यादा पोर्टेबल और बाहर इस्तेमाल करने लायक बनाता है।

ब्लॉपंक्ट एटॉमिक ग्रैब में 20W RMS आउटपुट,  2 फुल-रेंज ड्राइवर + 1 पैसिव रेडिएटर मिलता है। इसमें कॉल के लिए बिल्ट-इन माइक भी दिया गया है। इस डिवाइस का डायनेमिक RGB लाइट इसे बेहतरीन और प्रीमियम लुक देता है। ये स्पीकर बहुत हल्का है, जिसका बजट केवल 560 ग्राम ही है। इस डिवाइस में आपको 1 साल की वारंटी भी मिलती है। ऐसे में अगर इस दिवाली आप नया स्पीकर लाने की प्लानिंग में है तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो