whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

सावधान! Dark Web पर 75 लाख से ज्यादा लोगों का डाटा लीक, कहीं आप भी तो नहीं इसमें शामिल  

boAt Data Breach : हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि Dark Web पर 75 लाख से ज्यादा लोगों का डाटा लीक हुआ है। कहीं आप भी तो इसमें शामिल नहीं हैं? चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें
12:01 PM Apr 08, 2024 IST | Sameer Saini
सावधान  dark web पर 75 लाख से ज्यादा लोगों का डाटा लीक  कहीं आप भी तो नहीं इसमें शामिल  

boAt Data Breach: जैसे-जैसे हम डिजिटल की ओर बढ़ रहे हैं ऐसे में ऑनलाइन साइबर अटैक का खतरा भी काफी ज्यादा बढ़ गया है। हाल ही में एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दावा किया गया है कि Dark Web पर 75 लाख  ज्यादा लोगों का डाटा लीक हुआ है। जी हां, एक साइबर अटैक में, पॉपुलर ऑडियो प्रोडक्ट और स्मार्टवॉच मेकर boAt के 7.5 मिलियन यानी 75 लाख से ज्यादा यूजर्स की पर्सनल इनफार्मेशन लीक हुई है जिसे डार्क वेब पर देखा गया है। लीक हुए डेटा में नाम, एड्रेस, कांटेक्ट नंबर, ईमेल आईडी और कस्टमर आईडी जैसे सेंसिटिव डिटेल्स शामिल हैं। boAT ने अभी तक इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है।

Advertisement

हैकर ने डाटा फाइल की शेयर

फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, कहा जा रहा है कि ShopifyGUY नाम के एक हैकर ने इस साइबर अटैक को अंजाम दिया है, जिसने 5 अप्रैल को boAt लाइफस्टाइल के डेटाबेस तक पहुंचने का दावा किया था। हैकर ने साथ ही कुछ डाटा वाली फाइल्स को भी शेयर किया, जिसमें 7,550,000 ग्राहक शामिल हैं। यह ग्राहकों के लिए एक बड़ा खतरा पैदा करता है, जिससे उन्हें फ्यूचर में फ़िशिंग अटैक और कई तरह के खतरों का सामना करना पड़ सकता है।

Advertisement

ये भी पढ़ें : Flipkart Sale में आधी कीमत पर मिल रहे हैं 1.5 टन AC, मिस मत करना ये बेहतरीन मौका

Advertisement

बैंक अकाउंट तक कर सकते हैं खाली

थ्रेट इंटेलिजेंस Researcher सौम्य श्रीवास्तव का कहना है कि इस तरह का डाटा लीक कई ग्राहकों को खतरे में डाल सकता है। हैकर्स इस डाटा का यूज करके बैंक अकाउंट तक पहुंच हासिल कर सकते हैं, धोखाधड़ी वाले पेमेंट करने और क्रेडिट कार्ड डिटेल्स का गलत यूज  करने के लिए लीक हुईं पर्सनल इनफार्मेशन का फायदा उठा सकते हैं।

लगातार प्रॉफिट में कंपनी

बता दें कि अमन गुप्ता और समीर मेहता द्वारा 2016 में स्थापित boAt इस वक्त किफायती ऑडियो प्रोडक्ट्स और Wearable Devices के लिए देश में काफी पॉपुलर है। यह भारत का दूसरा सबसे पॉपुलर Wearable ब्रांड है। कंपनी लगातार प्रॉफिट में है, मार्च 2023 में इसकी सेल्स 3,000 करोड़ रुपये को पार कर गई थी। हालांकि पास्ट में कंपनी को कई वित्तीय चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो